अनूप कुमार सैनी

रोहतक। गत दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढ़ाई साल की बच्ची टिवंकल की नृशंस हत्या के विरोध में आज जय हिंद मंच के कार्यकर्त्ताओं ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भारद्वाज की अध्यक्षता में स्थानीय शीला बाईपास स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन हुआ। तत्पश्चात सर्वसम्मति से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त की मार्फत राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जाहिद, असलम व एक अन्य द्वारा ढ़ाई वर्षीय बच्ची ट्विंकल शर्मा से रेप कर नृशंस हत्या कर दी गई। इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को सरेआम फांसी की सजा दिए जाने को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन देना चाहिए।

बैठक के बाद करीब एक दर्जन कार्यकर्त्ता जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा वहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले के दोषियों को सरेआम फांसी देने का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह के कार्य करने वाले धरती पर रहने वाले पिशाच के समान हैं। जो हवस की आड़ में ऐसी घिनौनी हरकत करते हैं। ऐसे लोगों में कानून का डर तभी बनेगा जब ऐसे लोगों को सरेआम फांसी की सजा देने का कानून होगा।

gyan vidhi PG college
ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए ऐसा कानून बनाया जाए ताकि घिनौने अपराधी ऐसे कृत्य करने से दूर रहें। वहीं ऐसे मामलों में क्रूर नरपिशाचों के केस भी कोई वकील न ले तथा इनको सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाये। एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कहा कि जब तक ऐसी गंभीर सजा अमल में नहीं आयेगी तब तक देश की बच्चियों के साथ यह घिनौनी हरकतें होती रहेंगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज, सचिव उमेद गहलावत, संदीप, युवा अध्यक्ष राज भारद्वाज, महेश भारद्वाज, पवन पांचाल, अमित धनखड़, राजेश, महताब गहलावत, रामचन्द्र फौजी, सतनारायण कंसाला, अमित भारद्वाज, श्रीनिवास शर्मा, मनीष आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

semuno institute bikaner