OmExpress News / नई दिल्ली / संसद भवन में आज (बुधवार) एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ज्यादातर राजनीतिक दल देश में साथ-साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव पर सहमत हैं। सिंह ने कहा कि सीपीआई का मत अलग था लेकिन उनका एतराज भी सिर्फ इसे लागू करने के तरीके को लेकर था। One Nation One Election
राजनाथ सिंह ने बताया कि 40 दलों को न्योता भेजा गया था, 21 ने बैठक में भाग लिया और तीन ने लिखित में अपनी राय भेजी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर चर्चा के लिए देश के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, सपा, टीडीपी, डीएमके और बसपा शामिल नहीं हुई। केजरीवाल और केसीआर राव भी बैठक में नहीं आए, हालांकि इन दोनों पार्टी के प्रतिनिधि बैठक में रहे।
लेफ्ट, एनसीपी, एनसी, पीडीपी बैठक में शामिल
बैठक में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीडीपी के चंद्रशेखर राव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। हालांकि विपक्ष के कई दल बैठक में शामिल हुए। एनडीए के दलों के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, बीजद के नवीन पटनायक, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के सीताराम येचुरी और वायएसआर के जगन मोहन रेड्डी बैठक में मौजूद रहे। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और टीआरएस मुखिया चंद्रशेखर राव ने खुद ना आकर पार्टी के दूसरे नेताओं को बैठक में भेजा।
वायएसआर कांग्रेस, बीजद का एक देश एक चुनाव को समर्थन
देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वायएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक का समर्थन मिला है। वहीं जदयू ने भी इसका पक्ष लिया है। वहीं कई नेताओं ने इसे खारिज कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि ईवीएम को लेकर बैठक बुलाई जाती तो वे उसमें शामिल होतीं, ये कोई मामला नहीं है। वहीं लेफ्ट की ओर से कहा गया है कि हम एक देश, एक चुनाव के मुद्दे के विरोध में हैं। One Nation One Election
ममता और अखिलेश ने कही ये बात
ममता बनर्जी ने संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुद्दे पर जल्दबाजी न करने और श्वेत-पत्र तैयार करने की बात कही है ताकि सभी प्रमुख नेता श्वेत पत्र पर अपने विचार व्यक्त कर सकें। इसके लिए सभी को पर्याप्त समय भी देना चाहिए। One Nation One Election
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी की ओर से वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर बुलाई बैठक पर कहा है कि बीजेपी को उन वादों पर ध्यान देना चाहिए जो उन्होंने जनता से किया है। कुछ पार्टियां हैं जो वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर कभी राजी नहीं होंगी। One Nation One Election