ABVP Rohtak Help Desk

भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी कॉलेजों में लगाए हेल्प डेक्स

OmExpress News / हर्षित सैनी / रोहतक / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों की मदद के लिए सभी आज सुबह 10 से 3 बजे तक हर कॉलेज में हेल्प डेक्स लगाया गया। Rohtak Hindi News

आई सी महिला कॉलेज में छात्र संघ प्रधान दिव्या गुलिया के नेतृत्व में कॉलेज में हेल्पडेक्स लगाये गए। वहीं नेकी राम कॉलेज में छात्र संघ प्रधान सपना के नेतृत्व में हेल्प डेक्स लगाया गया। किशोरी कॉलेज में छात्र संघ प्रधान कीर्ति त्यागी व मोना दहिया के नेतृत्व में हेल्पडेक्स लगाया गया।

इस अवसर पर एसएफडी रोहतक विभाग (रोहतक, सोनीपत, जींद, झज्जर) के विभाग संयोजक के अलावा कोमल, रिया, कीर्ति व मोना आदि मौजूद थी।

राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल संपन्न

हर्षित सैनी / वीटा चोंक स्थित स्थानीय मेला मैदान में आज रोहतक में 21 जून शुक्रवार को होने वाले राज्य स्तरीय योग समारोह की प्रोटोकाल के अनुरूप अंतिम रिहर्सल आयोजित की गयी।

इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने साईकिल पर समारोह स्थल पर पहुँचते हुए स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का आमजन से आह्वान किया। समारोह में मंडल आयुक्त पंकज यादव और जिला उपायुक्त आरएस वर्मा सहित जिला स्तर पर कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व स्कूली बच्चे योगाभ्यास करते दिखे।  Rohtak Hindi News

HFL Group

योगाभ्यास के पश्चात सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने उपस्थित आमजन को सन्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार 21 जून को होने वाले मुख्य समारोह में केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आमजन के बीच बैठकर योगा करते हुए सभी को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देंगे।

इस मौके पर उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि भारत में योग विधा सदियों से चली आ रही है और आज इसका लोहा विदेशों ने भी माना है। यही कारण है कि योग दिवस मनाने की यह परम्परा 2014 में शुरू हुई और तब से हर वर्ष 21 जून को इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जिलावासियों का सौभाग्य रहा कि योग के राज्य स्तरीय समारोह को मनाने का मौका रोहतक वासियों को मिला है। समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। सभी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी और वॉलींटियर नियुक्त किए गए हैं।

समारोह मे आगंतुकों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है और 21 जून को होने वाले समारोह को भव्य तरीके से माया जाएगा। डीसी ने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण के अनुरूप 25 हजार से अधिक लोग इस मौके पर योग करने पहुँचने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक योगसाधकों को समारोह स्थल पर पहुंचकर इस महायोजन का साक्षी बनने का आह्वान किया।

सुबह 7 बजे से 7 बजकर 45 मिनट तक होगा योग-डीसी

हर्षित सैनी /  उपायुक्त आरएस वर्मा के अनुसार 21 जून शुक्रवार को मेला मैदान में ठीक 6 बजकर 30 मिनट पर मुख्यातिथि के आगमन के पश्चात उनका व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य मंच से संक्षिप्त संबोधन होगा। तत्पश्चात सभी गणमान्य व्यक्ति मैदान में योग कर रहे सभी साधकों के साथ योग करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य मंच से पतंजली के अनुभवी योग प्रशिक्षक प्रोटोकाल अनुसार ठीक सुबह 7 बजे से 7 बजकर 45 मिनट तक योग साधकों को विभीन्न आसन करवाते हुए उन्हें इसके लाभ बताएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य तौर पर केद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के स्वास्थ्य व आयुष विभाग के मंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, स्थानीय सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा, प्रदेश के मुख्य सचिव डी एस ढेसी, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, प्रदेश ग्रह सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी योगमुद्रा में दिखाई देंगे।

योग साधकों के लिए किए हैं जबरदस्त प्रबंध

समारोह को सफल बनाने के लिए 13 सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है, जो सभी 63 सैक्टरों में पतंजली के अनुभवी लोगों के साथ मौजूद रहेंगे। समारोह में योग करने वाले सभी योग साधकों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, आधुनिक शौचालय, दो तरह के कूड़ादान, पार्किंग और खाने पीने की सामग्री के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।

उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले साधकों को योग किट जिस पर योग का लोगो चिन्हित होगा, वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर विशेष तौर पर मंगवाए गए योगा मेट भी उपलब्ध रहेंगे। शरीर को निरोगी रखने के लिए ये करवाए जाएंगे। Rohtak Hindi News

पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों व आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी को योग दिवस के मौके पर प्रोटोकोल के तहत ग्रीवाचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन व त्रिकोणासन, बैठकर करने वाले दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूक व वक्रासन, पेट के बल लेटकर किए वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा पीठ के बल लेटकर किए वाले सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन व शवासन आदि योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास करवाने के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी व ध्यान का अभ्यास करवाते हुए संकल्प व शांति पाठ करवाया जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए मुफ़्त कानूनी सहायता का प्रावधान : संदीप एडवोकेट

हर्षित सैनी / जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस नारंग व सीजेएम खत्री सौरभ के नेतृत्व में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार द्वारा कुलदीप सिंह व रेखा के साथ बस स्टैंड, रोहतक एवं नागरिक हस्पताल, रोहतक में लोगों को मानसिक रूप से बीमार व विक्लांग लोगों के लिए कानूनी सेवाएं (नालसा स्कीम 2015) की शृंखला के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

Plot Jaipur Road

इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता ने मानसिक रूप से विकलांग लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली मुफ़्त कानूनी सहायता बारे जागरूक किया। पैनल अधिवक्ता ने लोगोंं को बताया कि मानसिक रूप से बीमार लोगोंं को सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैंं जैसे पेंशन योजना, सरकारी हस्पतालोंं मेंं मुफ़्त ईलाज, आवास योजना आदि मगर आज जरूरत है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को उन सुविधाओं व योजनाओं के बारे में अवगत कराने की तथा इन्हींं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से समय समय पर लोगोंं को जागरूक करने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं तथा इसी अभियान के तहत आज ये जागरूकता शिविर लगाया गया है। Rohtak Hindi News

पैनल अधिवक्ता ने लोगोंं को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण मेंं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए मुफ़्त कानूनी सहायता का प्रावधान भी है, जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति के कोर्ट केस का खर्चा व वकील की फीस सरकार वहन करती है। पीड़ित व्यक्ति को इस योजना के अंतर्गत कोर्ट केस के लिए कोई राशि खर्च करने की जरूरत नहीं है। शिविर में उपस्थित लोगों ने न्याय पालिका के इस कदम की सराहना की।

किसान जागरूकता एक दिवसीय गोष्ठी सम्पन्न – Rohtak Hindi News

हर्षित सैनी / जिला बागवानी विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (प्रति बूंद ज्यादा फसल) स्कीम के तहत आज गांव अटायल, खण्ड सांपला में किसान जागरूकता एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

उद्यान विकास अधिकारी डॉ. राकेश कुमार व डॉ. जगदीश रॉय, विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा बागवानी विभाग के द्वारा किसान हित में चलाई जा रही स्कीमों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया तथा टपका व फव्वारा सिंचाई विधि अपनाकर कम लागत पर अधिक लाभ कमाया जा सकता है।
उन्होंने किसानों को बताया गया कि भू-जल स्तर में लगातार गिरावट होने के कारण जल संकट के टपका व फव्वारा विधि बागवानी के लिए वरदान साबित हो रही है।

उद्यान विकास अधिकारी उग्रसेन ने इन विधियों के द्वारा 50 से 75 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है तथा 20 से 25 प्रतिशत तक फसल उत्पादन बढता है।

इन विधियों को अपनाने से खरपतवार व रसायनों पर होने वाला खर्च में कमी आती है जिससे श्रम व धन की बचत होती है। जिला रोहतक में इस वर्ष सूक्षम सिंचाई संयत्र स्थापित करने के लिए 115 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन प्रणालियों पर विभाग के द्वारा 60 से 85 प्रतिशत किसानों को अनुदान दिया जा रहा है।

पूर्व मेयर रेणू डाबला के भाजपा में शामिल होने का करेंगे विरोध : सुरेन्द्र कुमार

अनूप कुमार सैनी /  मेयर रेणू डाबला व उनके ससुर आजाद सिंह डाबला के भाजपा में शामिल होने का वार्ड नं. 5 व 6 के गणमान्य लोगों ने विरोध किया है। आज इस सन्दर्भ में एक बैठक स्थानीय कच्चा चमारियां रोड़ पर सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कहा गया कि पूर्व मेयर रेणु डाबला व उनके ससुर स्वार्थी इंसान हैं। वे समाज के हितैषी व सेवक नहीं हैं।

उनका कहना था कि मेयर पद पर रहते हुए इन्होंने फर्नीचर घोटाला किया। साथ ही मेयर होने के बावजूद अपने वार्ड नं. 5 व 6 में कोई काम नहीं किया। जिसका परिणाम इन्हें पार्षद व एम.पी. के चुनावों में भुगतना पड़ा। इनके विरूद्ध वार्ड में विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं। जिसकी वजह से ये अब भाजपा में शामिल होकर अपने पाप धोना चाह रहे हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इन दोनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे और कल इस सन्दर्भ में वार्ड वासियों की एक टीम मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर अपना विरोध दर्ज करायेगी। यदि भाजपा इस विरोध को हलके में लेती है तो आने वाले विधानसभा के चुनाव में दोनों रिजर्व वार्डों 5 व 6 में वोटर नोटा का प्रयोग करेंगे।  Rohtak Hindi News

बैठक में मा. सुरेन्द्र कुमार, गणेशी राम, फूल सिंह, राममेहर, नरेश, परमानंद, महा सिंह, सन्दीप, रामकंवर खासा, राजेश आदि मौजूद रहे।

Rohtak News

सेक्टर-3 में टाईलें लगाने वाले ठेकेदार ने लापरवाही से पेयजल लाईन उखाड़ी, सेक्टरवासियों में जबरदस्त रोष

हर्षित सैनी  / स्थानीय सेक्टर-3 के मुख्य पार्क के चारों ओर टाईलें बिछाने के नाम पर ठेकेदार के कारिंदों द्वारा पेयजल की उखाड़ने पर निवासियों ने गहरा आक्रोश जताया है। सेक्टर वासियों ने इसे ठेकेदार की मनमानी तथा काम में लापरवाही बताया है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी की गई है।

सेक्टर-3 निवासी सुरेन्द्र मलिक, सविता मलिक, सतीश दहिया, रामभज राणा, वजीर सिंह, शमशेर दलाल, सरूप सिंह डाला, नवरत्न सोनी, विजयपाल राठी, घनश्याम, सतपाल खोखर आदि ने बताया कि मुख्य पार्क के चारों तरफ टाईलें बिछायी जानी हैं। जिसके लिए कल ठेकेदार ने जेसीबी के माध्यम से पार्क के चारों तरफ खुदाई करवा दी। इसमें वहां पर पेयजल हेतु पाईप लाईन भी उखाड़ दी गई तथा सडक़ों पर पानी भरने लगा। जिससे घरों में पानी की सप्लाई रूक गई है तथा निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नागरिकों ने बताया कि पहले ही विभाग द्वारा कम पानी की सप्लाई की जा रही थी। लेकिन अब ठेकेदार के कारिंदों की लापरवाही से उनके घरों की पाईप लाईन की उखाड़ दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भी शिकायत की गई लेकिन वो इस मामले को एक-दूसरे पर टालकर परेशानी को और बढ़ा रहे हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की है क्योंकि उसी ने अपने काम में कोताही बरतते हुए ऐसा किया है। उन्होंने पेयजल लाईन को सुचारू करवाने की भी गुहार लगाई है।