नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम 19 से : प्रो. राजकुमार
हर्षित सैनी / रोहतक / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 19 से 24 अगस्त तक नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। Rohtak News 18 August 2019
स्टूडेंट वेल्फेयर डीन प्रो. राजकुमार ने बताया कि 19 अगस्त को टैगोर सभागार में प्रात: 10 बजे कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे और नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.के. राजन एमडीयू के विजन व मिशन बारे बताएंगे तथा डीन, मानविकी संकाय प्रो. सुरेन्द्र कुमार एमडीयू बारे जानकारी देंगे।
इससे पूर्व प्रात: 6.15 बजे से 5 बजे तक स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में योगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तदुपरांत प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक मातूराम यज्ञशाला में हवन यज्ञ कार्यक्रम होगा। इंडक्शन कार्यक्रम में दोपहर बाद के सत्र में विशिष्ट वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायी व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद खेल निदेशक डा. डीएस ढुल खेल सुविधाओं तथा प्रो. देसराज एससी/एसटी वेल्फेयर स्कीम बारे जानकारी देंगे। शाम 4.10 बजे से अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम टेलेंट शो एंड कांटेस्ट-सिंङ्क्षगग का आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे के बाद खेल परिसर में खेल कार्यालय द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 20 अगस्त को इसी तरह कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा विवि प्रशासन बारे महत्त्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों संग सांझा करेंगे।
प्रो. राजकुमार ने बताया कि 24 अगस्त अगस्त तक हर दिन इंडक्शन प्रोग्राम में नवीन गुलिया, डा. आरएस डबास, सुबोध कौशिक, शंकर गोयनका आदि प्रेरणादायी व्यक्तित्वों के विशेष व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, विद्यार्थियों को विवि की शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक समेत अन्य गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया जाएगा तथा विवि नियमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान टैलेंट शो के जरिए रोजना अलग-अलग सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाया जाएगा। इसी तरह रोजाना खेल की अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को भी सामने लाया जाएगा। Rohtak News 18 August 2019
इंडक्शन प्रोग्राम में विद्यार्थियों को आईक्यूएसी, वाईआरसी, एनसीसी, एनएसएस, कॅरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, एलुमनी, मेंटर-मेेंटी, लाइब्रेरी, हास्टल्स, प्रीवेंशन ऑफ सैक्सुअल हराशमेंट/जेंडर सेंसेंटाइजेशन रूल्स, स्टूडेंट वेल्फेयर स्कीम्स, हैल्थ सेंटर, स्टूडेंट डिसिप्लीन समेत अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जाएंगी। रोजाना सुबह योग कार्यक्रम एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम 24 अगस्त तक चलेंगे।
एडमिशन के लिए 20 को प्रवेश काऊंसलिंग
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में दो वर्षीय एमबीए आनर्स पाठ्यक्रम की हरियाणा जनरल ओपन कैटेगरी की रिक्त एक सीट तथा दो वर्षीय एमबीए बिजनेस इकोनोमिक्स की हरियाणा जनरल ओपन कैटेगरी की रिक्त दो सीटों पर एडमिशन के लिए 20 अगस्त को प्रवेश काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक अटेंडेंस चार्ट में अपनी हाजिरी लगानी होगी, जिसके बाद प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी। Rohtak News 18 August 2019
एडमिशन के लिए 22 को होगी फिजिकल काऊंसलिंग
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के मनोविज्ञान विभाग में एमए एप्लाइड साइकोलोजी प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में एडिशनल सीटों पर एडमिशन के लिए 22 अगस्त को फिजिकल काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. नवरत्न शर्मा ने बताया कि प्रवेश काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थी को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी, तदुपरांत प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी।
विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम 21 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में 21 अगस्त को नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।
सीपीएएस निदेशिका प्रो. संतोष नांदल ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के 10 विद्यार्थी बने सहायक प्रोफेसर : प्रो. लवलीन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के 10 विद्यार्थी हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्रोफेसर चयनित हुए हैं। Rohtak News 18 August 2019
विभागाध्यक्ष प्रो. लवलीन ने बताया कि एचपीएससी की परीक्षा में सहायक प्रोफेसर के पद पर विद्यार्थी अनुराधा, भारतेन्द्र, धनजीत, नवीन कुमार, नवीन, सुमित धमेह, सुनीता, नरेश व मिथिलेश चयनित हुए हैं। प्रो. लवलीन व विभाग के प्राध्यापकों ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
विभागाध्यक्ष ने कहा कि उपरोक्त विद्यार्थियों ने विभाग को गौरवान्वित किया है और विभाग के अन्य विद्यार्थियों को अपनी सीनियर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इतिहास विभाग में बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन 21 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इतिहास विभाग में बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन के लिए 21 अगस्त को फिजिकल काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. जेएस धनखड़ ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी को 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विभागीय कार्यालय में अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी, तदुपरांत मेरिट लिस्ट जारी होगी और प्रवेश काऊंसलिंग प्रारंभ होगी।
एमए-अंग्रेजी आनर्स की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 20 को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में एमए-अंग्रेजी आनर्स पंच वर्षीय पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 20 अगस्त को फिजिकल काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. लवलीन ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी को 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक विभागीय कार्यालय में अपनी व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। प्रवेश काऊंसलिंग प्रात: 11.45 बजे से प्रारंभ होगी। Rohtak News 18 August 2019