बीकानेर । जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि पंचायत आमचुनाव में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण सजगता के साथ निर्भय रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, जिससे निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से चुुनाव सम्पन्न हो सकें।
डोगरा गुरूवार को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी कार्य का राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में जायजा ले रही थीं। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सूबे सिंह यादव भी मौजूद थे। रवानगी से पूर्व सभी कार्मिकों को मतदान सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पार्टीं संख्या पूर्ण होने के पश्चात चुनाव सामग्री ले, मतदान दल गन्तव्य स्थल के लिए रवाना हुए। तीनों पंचायत समितियों के लिए 373 सक्रिय मतदान दल रवाना किए गए। विभिन्न मतदान दलों को कुल 14 लाख 50 हजार बैलेट पेपर दिए गए हैं।
डोगरा ने राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित विभिन्न काउन्टरों का निरीक्षण किया, साथ ही रिटर्निंग अधिकारी उपस्थिति -शीट की स्वयं जांच की। डोगरा ने मतपत्रा प्रकोष्ठ, उपस्थिति प्रकोष्ठ, जेडओ काउन्टर, आरओ काउन्टर, मतदान सामग्री काउन्टर, चिकित्सा काउन्टर, परिवहन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत आमचुनाव में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी, निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए चुनाव कार्य सम्पन्न कराएं।
आठ कार्मिकों को किया गया निलम्बित- गुरूवार को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान दलों की रवानगी के समय अनुपस्थित रहने पर सात कार्मिकों को निलम्बित किया गया। इनमें सुरेश कुमार, अशोक कुमार, दीपक सेनगुप्ता, नारायण राव, शैलेन्द्र कुमार, जगदीश गोदारा, नारायण लाल टाक शामिल हैं।
वहीं, मतदान दल रवानगी स्थल पर चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने पर केसर देव को भी निलम्बित कर दिया गया है।
दिया गया प्रशिक्षण – मतदान दलों को रवानगी से पूर्व मास्टर टेªनरों द्वारा चुनाव प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया गया तथा कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी के कर्तव्य, मतदान केन्द्र, मतगणना कार्य, मतदान व गणन अभिकर्ता की नियुक्ति, अमिट स्याही, नाम निर्देशन पत्रा, नोटा, मतदान पेटी सील करना, चुनाव परिणाम घोषित करना आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) भवानी सिंह शेखावत, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा पीसी मावर, मतदान दल प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी राकेश शर्मा, न्यास सचिव अजय असवाल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास प्रियंका गोस्वामी, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी शर्मा, संयुक्त निदेशक (पेंशन)संजय धवन उपस्थित थे।