प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज(सुपौल)
बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के उपस्थित में जदिया -रानीगंज रोड पर बने नये ऑथराइज महाकाली टीवीएस बाइक शोरूम का उद्घाटन सिपोल के S.N टीवीएस शोरूम के MD कुणाल कुमार एवं दिलीप सिंह ,संजय अग्रवाल ,और नरेंद्र ऋषि देव, पवन अग्रवाल, प्रोफेसर सदानंद यादव,सुदित नारायण यादव,ने महाकाली टीवीएस शोरुम का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शोरुम का शुभारंभ किया।उद्घाटन के अवसर पर कुमार ने कहा कि बिहार पहला जिला है जहां पिछले एक वर्ष में गाड़ियों की बिक्री का अधिक ग्रोथ हुआ है।अभी तक जीले में पांच शो ओर छ शो के बीच गाड़ी की बिक्री थी इस शोरूम के खुलने से बिक्री ओर बढ़ जाएगी अन्य कम्पनियों के बजाय टीवीएस की व्यवसाय जीले में निरंतर बढ़ रही है हमारा उद्देश्य ऑथराइज डीलर के साथ साथ उपभोक्ताओं के सुविधाओं का विशेष ख्याल रखना है उन्होंने महाकाली टीवीएस शोरूम के प्रोप्राइटर त्रिलोक कुमार को बधाई देते हुए कहां कि जिले में आकर्षकऑथराइज डीलरशिप अभी तक नहीं था
वही प्रोप्राइटर त्रिलोक कुमार बताए कि मेरे लिए सोभाग्य की बात है मुझे धन्यवाद प्राप्त हुआ है सुरक्षा वयवस्था को देखते हुए प्रतेक गाड़ी खरीदने पर एक हेलमेट फ्री दिया जाएगा और ग्राहक को बेहतर से बेहतर सर्विस दिया जाएगा|