जींद, 22 मार्च , (ओम एक्सप्रेस ब्यूरो)
कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जींद पुलिस की आमजन से अपील है कि अपनी
रोजमर्रा की शिकायतों के लिए थाना, चौकी में न जाकर ज्यादा से ज्यादा हरसमय ऑनलाइन पोर्टल का ही प्रयोग करें तथा आपातकालिन व विषम विषम परिस्थितियों के लिए जिला पुलिस जींद द्वारा संबंधित पुलिस थाना व चौकियों के नंबर जारी किए हैं। जिन पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दे सकते हैं। इसके लिए जिला जींद पुलिस आपके सहयोग की अपील करती हैं तथा जिला के सभी थाना व चौकी इकाई स्तर के नंबर भी जारी कर रही हैं।


जींद पुलिस कंट्रोल रूम 100, 01681-245711, 88140-11525
जींद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुबह 9 से 5 बजे तक – 01681- 245285, 88140-11523

जींद महिला डीएसपी हेड क्वाटर – 88140-11501
महिला थाना जींद – 88139-91091

जींद ब्लाक की जनता डीएसपी सिटी जींद – 88140-11554, एसएचओ सिटी जींद – 88140-11511, एसएचओ सदर थाना जींद – 88140-11512, रोहतक रोड़ चौकी जींद – 88140-11527, पटियाला चौक चौकी जींद – 88140-11528, झांज गेट शिव चौक चौकी जींद – 88140-11536

जींद, जुलाना की जनता डीएसपी डिटेक्टिव जींद- 88140-11504, एसएचओ सिविल लाईन थाना जींद – 88140-11526, एसएचओ जुलाना – 88140-11520, जुलाना मंडी चौकी जुलाना – 88140-11546, गतौली चौकी गतौली – 88140-11581

सफीदों व पिल्लुखेड़ा क्षेत्र की जनता डीएसपी सफीदों – 88140-11502, एसएचओ सिटी थाना सफीदों – 88140-11533, एसएचओ सदर थाना सफीदों – 88140-11519, एसएचओ पिल्लुखेड़ा – 88140-11518, लुदाना चौकी लुदाना – 88140-11582, सिटी टे्रफिक जींद – 88140-11521, आऊटर टे्रफिक जींद 88140-11522

उचाना क्षेत्र की जनता डीएसपी उचाना 88140-11507, एसएचओ थाना उचाना-88140-11513, एसएचओ अलेवा – 88140-11517, उचाना मंडी चौकी उचाना – 88140-11529, नगुरां चौकी नगुरां – 88140-11532

नरवाना क्षेत्र की जनता डीएसपी नरवाना- 88140-11503, एसएचओ सिटी थाना नरवाना – 88140-11516, एसएचओ सदर थाना नरवाना – 88140-11514, एसएचओ थाना गढ़ी – 88140-11515, हुडा चौकी नरवाना – 88140-11577, दनौदा चौकी दनौदा – 88140-11530
धमतान साहिब चौकी धमतान -88140-11531