– भारतीय सेना का करारा जवाब, — पाकिस्तान के चार जवान मारे

पुंछ ।कोरोना महामारी के बीच भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक सेना ने शुक्रवार को सुबह से लेकर देर शाम तक पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों व रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की।
इसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने चार पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। साथ ही पाक की चार चौकियां भी तबाह कर दीं। पाक सेना ने सुबह करीब आठ बजे गोलीबारी शुरू की।

बलूचिस्तान में पाक के जवान मारे गए
बलूचिस्तान. पाक के बलूचिस्तान प्रांत में सेना की एक गाड़ी को आइईडी धमाके में उड़ा दिया गया। इसमें एक मेजर और पांच जवान मारे गए हैं। पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पट्रोलिंग से लौट रहे इन जवानों की कार को रिमोट के जरिए आइईडी बम से उड़ा दिया गया। प्रवक्ता के अनुसार ये जवान पाकिस्तान-ईरान सीमा से 14 किलोमीटर दूर बेलुदा से पट्रोलिंग करके लौट रहे थे।

आतंकी सलाहुद्दीन ने स्वीकारा, भारतीय सेना मजबूत स्थिति में
बतादे आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नाइकू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों और बड़े-बड़े आतंकियों की हालत पस्त हो गई है।
अमरीका द्वारा घोषित वैश्विक आतंकी व हिजबुल मुजाहिद्दीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसके बयानों से इसका अंदाजा भी लग रहा है। वह मान रहा है कि भारत का पलड़ा भारी है। उसने कहा कि इस साल अब तक 80 आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं, रक्षा विशेषज्ञ जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नाइकू की मौत को भारतीय सेना की बहुत बड़ी कामयाबी मान रहे हैं। अब खुद पाकिस्तान में छिपा बैठा आतंकियों का सरगना सलाहुद्दीन भी मान रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना बहुत मजबूत स्थिति में है। गौरतलब है कि छह मई को नाइकू को उसके पैतृक गांव में घेरकर मारा गया था।

You missed