बीकानेर।ओम एक्सप्रेस -बड़े अफसोस की बात है निगम आयुक्त अपने ऑफिस में आये पर उनके आंफिस की चाभी गायब ओर काफी मशक्कत के बाद मिली।कर्मचारी एक दुसरे के मुंह देख रहे थे जैसे की चाभी- चाभीखेल रहे है।भाजपा पार्षदों ने आयुक्त का घेराव कर लिया एक बार तो माहौल गर्मा-गर्म हो गया।देशनोक नगरपालिका कर्मचारी निगम मे आकर आयुक्त की तरफ अपने आपको दर्शाकर पार्षदों ओर पुलिस को उकसा रहे थेइस तथाकथित कर्मचारी सलीम का इस जगह क्या कार्य है समझ से बाहर है पता चला की रिडमलसर का रहवासी यह देशनोक नगर पालिका में नियुक्त है।

सर्किल इस्पेक्टर श्री महावीर सिंह जी ओर उपमहापोर जी ओर हम लोगो ने माहौल शांत कराया।एकबारगी आयुक्त साहब रवाना हो गये ।मगर महिला पार्षद परमेश्वरी देवी,मनोहरी देवी,मंजूदेवी,सुमन देवी ओर कयी पार्षेदों ने रास्ता रोका पुलिस प्रशासन ओर पार्षेदों के आपसी सहमती से आयुक्त जी वापस आये ओर तब तक आंफिस की चाबी मिल गयी ओर वार्ता जारी है…पार्षदो से इस कर्मचारी को हटाने की भी मांग रखी।इस दरम्यान जिलाधीश को भी मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया ओर आयुक्त को हटाने ओर मिलने की मांग रखी।जिलाधीश जी के कहने पर ही आयुक्त पार्षदों से मिलने को तैयार हुवे।11 बजे से धरने पर बेठे पार्षदों के प्रतिनिधियों से मुलाकात चल रही है।आंफिस की चाबी काफी समय नहीं मिलने के कारण आयुक्त पार्षदों से घिर गये ओर उनके विरूद्ध नारे लगाये।