बीकानेर । रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की ओर से आयोजित बेस्ट राधा कृष्ण प्रतियोगिता मे तीन आयु वर्गो मे आयोजित प्रतियोगिता मे मेरीक सदानन्द ने 0 से दो वर्ष, नैतिक कटारिया ने 2 से 5 वर्षो तथा हुनर चैधरी ने 5 से आठ उम्र वर्ग के खिताब जीते।
कार्यक्रम प्रभारी रुपिन कल्यणी ने बताया कि विन्सम इन्टरनेशनल स्कूल के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगता मे 190 बच्चों ने कृष्ण और राधा के रूप मे विभिन्न साज सज्जा के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी जिसको निर्णायक के रूप मे लता मूंधड़ा, आरती यादव तथा हिमांशु व्यास ने ड्रेस, मेकअप, भाव-भंगिमाऐं के मानकों पर जांचा-परखा। इन बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों से रोटरी भवन कृश्ण और राधामय बना रहा। कईं बच्चों सामुहिक प्रस्तुतियां देते हुए नृत्य और झांकी का भी प्रदर्शन किया तथा रोटरी परिसर मे छोटे बच्चे बीच बीच मे कृश्ण और राधा की जय श्री कृश्णा, जय गोपाल आदि भक्ति संवाद बोलते नजर आये।
रोटरी क्लब मरूधरा के सचिव मनीष कालरा ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त मे तीनों वर्गों के प्रथम तीन तीन विजेताओं को सुरेन्द्र धारणिया, क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य, पूर्व प्रांतपाल रोटे अनिल माहेश्वरी, प्रदीप गुप्ता, गीता लेखी, राजेश बावेजा तथा मनोज गुप्ता ने पुरस्कार के रूप मे मे विजेता ट्रोफी, भीखाराम चांदमल की जन्माश्टमी थाली के साथ कई उपहार दीये। कार्यक्रम मे योबाइक – चन्द्रा ऑटोमोबाइल्स, मानवी कीड्स स्टोर, डेल स्टोर, द रेंज, बालाजी स्वीट्स, कींडर स्टोर, जीडी सेल्स, कल्याणी पोलीमर्स की ओर 160 लक्की ड्रा के विजेताओं को उपहार दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन आनन्द आचार्य तथा डॉ अभिषेक गर्ग ने किया तथा रजिस्ट्रेशन, आयेाजन व्यवस्था का कार्य रोटेरियन रूपिन कल्याणी, अम्बुज गुप्ता सुरेश पारीक, एडवोकेट पुनीत हर्श, मनमोहन सिंह, गोविन्द कल्याणी, शरद कालरा, अर्पित अग्रवाल, अनीष अहमद, रोट्रैक्ट सुरेन्द्र जोशी , सीए अनुराग शर्मा ने जिम्मेवारि निभाई।
इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवित शुरूआत रोटरी 3053 के रीजनल चैयरमेन मनीष तापरिया, मुकेश कुलरिया, सुरेन्द्र धारणिया ने भगवान कृष्ण को माखन लगाकर की।
कार्यक्रम मे रोटेरियन शकील अहमद, राहुल माहेश्वरी, गोपाल अग्रवाल, यश गोयाल, प्रेमरतन जोशी, अमित व्यास, प्रो मनोज कुड़ी के साथ रोट्रैक्ट अध्यक्ष अमित शुक्ला, सीए राजेन्द्र भादाणी, सहित विभिन्न सदस्यों ने सहयोग दिया।