

सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । आगरा शमसाबाद रोड स्थित गांव अकबर पुर(श्यामो) थाना ताज गंज निवासी दिव्यांग किसान विक्रम सिंह का ट्रेक्टर महिंद्रा 265 घर के बाहर खडा था ।जिसका up 80Ay 6647 है जो रोजाना की भान्ति घर के बाहर खडा रह्ता था ,जिसको रात 2 बजे बदमासो ने गायव कर दिया है ।ग्रामीणो के मुताबिक बदमास आल्टो कार से आये थे,गांव मे आकर उन्होने ट्रेक्टर को घर से रोड तक धकेल कर ले गये जिससे आवाज न हो ।


सी सी केमरे भी चेक किये जा रहे है,दिव्यांग किसान विक्रम सिंह ने अपने ट्रेक्टर को अपने पिता श्री महाराज सिंह पुत्र श्याम लाल के नाम से खरीदा था ,उससे ही अपना जीवन चला रहा था ,दिब्यंग किसान का एक हाथ व एक पेर विल्कुल बेकार है ,दूसरी ओर रात 2 बजे ही पुलिस को सुचित किया गया लेकिंन पुलिस नही आई सुबह 5 बजे आई ।।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बरिस्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से अबिल्म्ब दिव्यांग किसान के ट्रेक्टर का पता लगाने तथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की है चेतावनी भी दी है कि जल्द किसान को न्याय नही मिला तो क्षेत्रीय किसानो के साथ आन्दोलन करने को विबश होना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशाश्ंन की होगी ।
