नई दिल्ली, । वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. विजय जौली ने रिपब्लिक भारत टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को झूठे हत्या के मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कड़ी निंदा की।
डाॅ.जौली ने इसे काॅग्रेस का राजनीतिक प्रतिशोध बताया। सोनियाॅ गाॅधी परिवार की व्यक्तिगत शत्रुता का बदला लेने के लिए, महाराष्ट्र पुलिस ने अर्नब गोस्वामी से आज धक्का-मुक्की कर उन्हें जबरन गिरफ्तार किया। डाॅ. जौली ने इसे भारत में मिडिया की स्वतंत्रता पर हमला, दुर्भाग्यपूर्ण, अत्याचारी व प्रतिशोधी कदम करार दिया।
अर्नब द्वारा रिपब्लिक भारत टीवी पर 21 अप्रैल 2020 को काॅग्रेस पार्टी अध्यक्ष को ‘‘इटली वाली सोनियाॅ गाॅधी – एंटोनियो माइनो’’ मात्र संबोधित करने पर उन्हें बदले की आग का निशाना बनाया गया है। तथा 22 अप्रैल 2020 की रात्रि में अर्नब व उनकी पत्नी पर काॅग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कातिलाना हमला भी किया गया।
भाजपा नेता डाॅ. जौली ने कहा कि इसके बाद बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागपुर व पंजाब में काॅग्रेस नेताओं ने दबा-दब पुलिस एफआईआर दर्ज कराई। ताकि अर्नब गोस्वामी को डराया व धमकाया जा सके। लेकिन 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। लेकिन आज उन्हें झूठे, पुराने व मनगढंत आरोपों पर गिरफ्तार किया गया।
डाॅ. जौली ने कहा 1975 के आपालकाल की यादें आज 45 साल बाद ताजा हो गई हैं। जब काॅग्रेस प्रधानमंत्री इंदिरा गाॅधी ने भारत में आपातकाल की घोषण कर, सभी राजनीतिक नेताओं को जेल में ठॅूसा था। तथा मिडिया पर नियंत्रण लगाते हुए प्रेस सेंसरशीप की थी। लगता है आज भी काॅग्रेस नेतृत्व तानाशाही मानसिकता से ग्रस्त है। जो आलोचना व आत्मनिरिक्षण के लिए तैयार नहीं है। डाॅ. जौली ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार के कुकृत्य काॅग्रेस नेतृत्व विशेषकर राहुल गाॅधी के लिए विनाशकारी साबित होंगे।
=========================
ATTACK ON PRESS FREEDOM
1975 EMERGENCY REPLICATED IN 2020
New Delhi, 4th Nov 2020: Senior BJP Leader Dr. Vijay Jolly condemned the coercive action of Maharashtra Police in assaulting and arresting Republic Bharat TV Journalist Arnab Goswami on false & frivolous murder charges.
The political vendetta of Congress led Maharashtra Govt. has been let loose to avenge personal enmity of Sonia Gandhi family. It is attack on freedom of press in India. BJP leader Dr. Jolly termed it atrocious, malicious & vindictive.
Congress seems to teach Arnab a lesson for Republic Bharat TV discussion on 21st April 2020, wherein he had referred to Indian National Congress President as “Italy wali Sonia Gandhi -Antonia Maino” recalled Dr. Jolly. And on 22nd April 2020 journalist Arnab was physically attacked midnight by Congress goons in Mumbai.
Thereafter multiple FIR’s were registered against Arnab by Congress leaders in Bihar, Chhattisgarh, Delhi, Nagpur & Punjab. But on 24th April Supreme Court granted protection from arrest to him. And now he has been physically assaulted, booked on concocted & fictitious criminal charges.
Even after lapse of 45 years when Congress Prime Minister Indira Gandhi had imposed emergency in India, arrested political leaders & imposed press censorship, it seems that present leadership of INC is repeating the same mistakes stated Dr. Vijay Jolly. The dictatorial mind set of Congress leaders, with no respect for criticism and introspection shall prove disastrous for Congress leader Rahul Gandhi warned BJP leader Dr. Jolly today.
*************