बीकानेर । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सवाई सिंह गोदारा ने शुक्रवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार व पुलिस की प्राथमिकताएं उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। जिले में संगठित अपराधों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता रखते हुए इन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य ‘अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास’ के तहत बेहतर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जिले में, सीमा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। गश्त व नाकेबंदी को अधिक पुख्ता बनाया जाएगा। जुए, सट्टे आदि गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। रात 8 बजे के बाद शराब के विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एएसपी (सिटी) नाजिम अली, एएसपी (ग्रामीण) डॉ. लालचंद कायल, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह, सीओ सिटी किरण गोदारा, बनवारी लाल उपस्थित थे।
गोदारा इससे पहले बाडमेर, सवाई माधोपुर तथा कोटा में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में वे बीकानेर रेंज में चूरू के सुजानगढ़ तथा हनुमानगढ़ के नोहर में सीओ रहे हैं। जैसलमेर के मूल निवासी गोदारा ने एम.कॉम. तक शिक्षा ग्रहण की है।