मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर से जनता को मिलेगा लाभ : डॉ. रामप्रताप

बीकानेर। बीकानेर शहर की पहचान भारत में ही नहीं पूरे विश्व में है। इसी पहचान के साथ स्वच्छ बीकाणा और सुन्दर बीकाणा भी जुड़े तो बेहतर रहेगा। ये विचार गुरुवार को मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत आयोजित शिविर में प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत शिविर आयोजित करवा कर शहरों की मूलभूत समस्याओं के समाधान की श्रेष्ठ पहल की है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर अशोक आचार्य, आयुक्त आर.के. जायसवाल ने अपने विचार रखे तथा 11 जनों को पट्टे वितरित किए, सिलाई आदि क्षेत्रों में सहायता चैक दिए तथा विशेष उपलब्धियों के लिए चार जनों का सम्मान भी किया गया।

विधायक जोशी ने कहान्यास अध्यक्ष रांका जोश से लबरेज

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना शिविर में विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को फायदा पहुंचे इसके लिए शहरों में ऐसे जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि सफाई का काम भले ही निगम का हो लेकिन न्यास अध्यक्ष महावीर रांका लगातार स्वच्छता व सफाई अभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। शारीरिक क्षमता ही नहीं शक्तिशाली विचारों से भी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

शिविर से जनता को मिलेगा लाभ

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि बीकानेर को स्वच्छ, सुन्दर और विकास के मार्ग पर प्रशस्त करना ही हमारा ध्येय है। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना शिविर में पहले दिन आवेदन लेना, जांच-परख करना तथा दूसरे दिन नियमानुसार उनका निस्तारण करना इस शिविर का मूल उद्देश्य है। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि सिवाय चक जैसी लंबित समस्याओं का समाधान इन दो दिवसीय शिविरों में होना लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

नए पट्टों का रंगीन प्रारूप

न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि नए पट्टे रंगीन होने के साथ-साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चित्र के साथ जारी किए जा रहे हैं। आयुक्त आर.के. जायसवाल, उमंग राजवंशी तथा झंवरलाल आचार्य ने आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत ही कम समय में नए पट्टों का प्रारूप जारी कर पट्टों की नवीनता को दर्शाया है। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को पाबन्द किया गया है कि नियमों के उचित मानदंडों के आधार पर ही पट्टे जारी किए जाएं।

चार ई-रिक्शों का किया लोकार्पण

नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से घर-घर कचरा संग्रहण हेतु बीकाजी फूड प्रोडेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा दो रिक्शे तथा दो अन्य रिक्शे गुप्त दान के जरिए वार्ड संख्या 5, 29, 31, व 34 के लिए प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक गोपाल जोशी, संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य आदि गणमान्यजनों ने उक्त चार ई-रिक्शों का हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मस्त मंडल सेवा संस्थान व रोटरी मिडटाउन द्वारा इन रिक्शों के संचालन हेतु विजय मालू व दर्शन आचार्य का सम्मान भी किया गया।

यहां लगेगा शिविर

15 व 16 मई को वार्ड संख्या 36, 38 व 51 में शहरी मेजर जेम्स थॉमस स्कूल व रा.उ.मा. विद्यालय तुलसी सर्किल पर सुबह 10 से सायं ६ बजे तक शिविर लगाया जाएगा।