बीकानेर। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा जिला ईकाई बीकानेर के तत्वाधान में अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा शिव पार्वती मन्दिर परिसर, माली समाज भवन गोपेश्वर नगर, बीकानेर में चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने में इकाइयां महती भूमिका अदा कर रही है। ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं का उत्साहवर्धन होता है और उन्हेंआगे बढ़ने का अवसर मिलता है । मुख्य अतिथि रामराज टाक ने कहा कि समाज की बढती हुई गतिविधियों से आने वाली पीढ़ियों को गति मिलती है । कार्यक्रम को समाजसेवी लक्ष्मीनारायण सोलंकी, महेंद्र टाक आदि ने सम्बोधित किया और बच्चों की गतिविधियों को सराहा।
समारोह में 10वीं 12वीं स्नातक स्नातकोतर बी.एड. पीएचडी एम.फिल. नेट स्लेट, आदि के प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण परीक्षार्थी, समस्त सरकारी सेवाओं में चयनित अभ्यर्थी, समस्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण व प्रवेश प्राप्त छात्र छात्राएं, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पर प्रदर्षन करने वाले तकरीबन 350 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश दैया, रामराज टाक, इंजी महेन्द्र टाक, जसंवत दैया, महावीर पंवार, SR केबल नेटवर्क से राजेन्द्र सोलंकी, श्रीमती मीना पंवार, श्रीमती दीपमाला गोयल एवं शांता देवी इत्यादि थे। जिला ईकाई बीकानेर के अध्यक्ष भंवरलाल बडगुजर ने बताया कि पीपा समाज की 500 से अधिक प्रतिभाओं को इस समारोह में सम्मानित किया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामदेव दैया ने आभार प्रकट किया एवं सभी कायकर्ताओं का भी सफल संचालन के लिए आभार प्रकट किया। मंच संचालन युवा प्रकोष्ठ सचिव श्री मुकेश दैया द्वारा किया गया।