

गुजरात/अलवर: टोटल सिक्योर्ड सॉल्यूशन के कार्यकारी अधिकारी हेमंत शर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज जो समय चल रहा है ओर लोग बाहर जाने से घबरा रहे है ओर छोटी छोटी बीमारी को इग्नोर कर देते है वो अब उनके इस कदम के बाद घर में बैठे बैठे ही डॉक्टर की सलाह ले सकते है। शर्मा के अनुसार जैसे जैसे डॉक्टर इस ऐप में आते जाएंगे वो पूरे भारत में इसको बढ़ाना चाहते है ताकि सही समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिल सके ताकि कोई जहां तक हो सके बीमारी कि वजह से अपनी जान ना गवाए। कंपनी आगे चलकर ऐसे लोगो को फ़्री में सर्विस देना भी चाहती है, जो डॉक्टर से आर्थिक कमजोरी की वजह से नहीं मिल पाते। इस काम को आगे ले जाने में कंपनी के बाकी अधिकारी नित्या नायडू एवं सलोनी मिश्रा एवं नमन जी कड़ी मेहनत कर रहे है। कंपनी आगे भी कई तरह के साधन इसमें ओर डवलप करेगी जैसे इमरजेंसी में एंबुलेंस दवाइयां ओर लैब टेस्ट भी।


ऐसे समय में ये बहुत उपयोगी एप साबित हो सकती है जहां हमे घर से बाहर ना जाना पड़े। अभी इस एप पर काम चल रहा है ओर बहुत ही जल्द आने वाले महीने में ये एप हम सभी आम नागरिकों को इस्तेमाल के लिए मिल सकती है। एप फ़्री में डाउनलोड की जा सकती है ओर डॉक्टर कंसल्ट फीस देकर किया जा सकता है।
