– सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने दी युवा सत्यनारायण जोशी को नियुक्ति
जोधपुर / बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।जोधपुर जिले के छोटे से गांव भोजासर निवासी ब्राम्हण परिवार में जन्मे हिन्दुत्व विचारधारा से संस्कारित व क्रांतिकारी नाम से अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा सत्यनारायण जोशी को विप्र सेना द्वारा उन्हें राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित कर समुचे जोधपुर जिले को गौरवान्वित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राम्हण समाज के प्रगतिशील संगठन जो कि सदैव न्याय प्रतिबद्धता स्वाभिमान रक्षा के साथ पीड़ितों को सरंक्षण के उद्देश्य को लेकर समाज हितार्थ कार्य में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने का उद्देश्य लेकर सामाजिक सरोकार निभाने जैसे सराहनीय कार्यों को धरातल पर मजबुती प्रदान वाले संगठन विप्र सेना प्रमुख द्वारा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर जोधपुर के भोजासर निवासी सत्यनारायण जोशी को नियुक्ति प्रदान की गई। सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने बताया कि युवा जोशी को उनके द्वारा विप्र समाज के प्रति सक्रिय रूप से कार्य करते हुए समाज को नई दिशा और सोच की भावना के चलते उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। अपने मनोनयन के बाद नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कहा कि वे समाज हितार्थ सोच की पाठशाला और परिवार से संस्कारित है जो सदैव देश के साथ समाज के उत्थान की सोच रखता है। जोशी ने कहा कि विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी व रमेश खटोड़ का आभार जिन्होंने मुझे इस पद योग्य समझा उन्होंने ये भी कहा कि पुर्व में ब्राह्मणों के नाम से जितने भी संगठन बने हैं उन्होंने हो हल्ला करने व चंदा इकट्ठा करने के अलावा कुछ नहीं किया लेकिन विप्र सेना सभी सनातनियों को साथ लेकर ब्राह्मणों के स्वाभिमान व हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है ।