बाड़मेर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वर्ष 2022 की पुलिस प्राथमिकता अवैध हथियार एंव मादक पदार्थों की
तस्करी विरूध निरोधात्मक एंव दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशनुसार नितेष आर्य अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री धनफूल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन में श्री प्रेमाराम चैधरी नि.पु.
थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के सुपरविजन मे श्री उमेष विष्नोई उनि प्रभारी चोकी मोकलसर पुलिस थाना सिवाना मय टीम द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम वसीम अकरम उर्फ अकरम पुत्र श्री ईषाक शाह जाति फकिर मुसलमान उम्र 21 साल पैषा मिस्त्री का कार्य निवासी ताजियो का चैक पोकरण पीएस पोकरण हाल ईदगाह
कोलोनी कस्बा सिवाना पीएस सिवाना के कब्जा से अवैध हथियार पिस्टल जब्त किया जाकर मुलजिम को गिरफ्तार
कर पुलिस थाना सिवाना पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


