रिपोर्ट – अनमोल कुमार

पटना-.पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के विभाग के सभा कक्ष में विभाग की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में पर्यटकीय संरचनाओं के योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं को ससमय पूर्ण नही करने वाले संवेदकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए निदेश दिया । बैठक के बाद मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि योजनाओं के गुणवता तथा ससमय निर्माण कार्य को पूर्ण नही करने वाले संवेदकों को डिबार/ब्लैकलिस्टेड के साथ ही उनके जमानत की राशि को जप्त की जाएगी। दोषी अभियंताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। सरकार एक्शन मोड में है। लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। सरकार सभी प्रकार के सुख सुविधाओं को दे रही है। अधिकारियों को पूर्ण लगनता से कार्य को करना होगा। मंत्री ने कहा कि जो भी माननीय मेरे यहां पत्राचार करते है, उनका पूर्णत सम्मान किया जाता है। उनके द्वारा उल्लेखित स्थानेा पर पर्यटकीय संरचनाओं के विकास के लिए तुरंत संबंधित जिला पदाधिकारी से पत्राचार किया जाता है। इसकी सूची तैयार कर ली गई। जल्द ही जिलाधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि सभी पर्यटन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। हमारे बच्चें सेल्फी प्वाइंट को अपने फेसबूूक पर लोड के बिहार के गाथा को दूर दूर तक पहंुचाने का काम करेगें। सभी पर्यटकीय स्थल पर कमिटी का गठन किया जाएगा। सभी धरोहरों की रक्षा करते हुए समुचित किया जाएगा। बिहार पर्यटन के वेवसाइट पर समुचित जानकारी के लिए सभी प्रकार से अपडेट किया जा रहा है। सभी पर्यटन सूचना केन्द्रो को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वहां आने जाने वाले पर्यटको का आकडा भी संरक्षित होगा।

You missed