बीकानेर, । सुजानदेसर गोचर भूमि ट्यूबवेल के पास बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध वन का शुभारंभ 5 पोधे लगा कर किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, अतरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश मेहरा, महानिदेशक डॉ अम्बेडकर विधा पीठ मदन गोपाल मेघवाल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष यसपाल गहलोत, डॉ विमला मेघवाल , भारत के महान वैज्ञानिक श्यामसुंदर राठी, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश पासवान थे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और ज्यादा से ज्यादा पेड़ बचाने की बात कही, जिसमें मौजूद डॉ सीताराम मेहरिया, डॉ कालुराम मेघवाल, भागीरथ नंदिनी संस्थान के अध्यक्ष मिलन गहलोत, कांग्रेस नेता सलीम भाटी, मोहन बुनकर, रामपाल अहलावत, साजन जावा, सुनील चांवरिया, रविदास बौद्ध, मेवा सिंह, जुगल हाटिला, मैक्स नायक, मनोज किराडू , सोहन लाल गोयल, सतीस नायक, मुमताज बानो, महावीर गहलोत, संतोष पड़िहार, तुलसीराम गहलोत, गीता प्रजापत, प्रेमलता गहलोत, महेंद्र देवड़ा, निवेश सुथार, बंसी कच्छावा, जमुना देवी, कविता, पुष्पा प्रजापत, चांदमल भाटी, आदि मौजूद थे।