-नृत्य – संगीत – भक्ति का संगम, हजारों वॉट के साउंड पर थिरकेंगे जयपुराइट्स

-मुख्य आकर्षण रहेंगे : महा आरती , गुजराती डांडिया, लाइव म्यूजिक, सेलिब्रिटी एंकर, फूड स्टाल्स*

जयपुर,।नृत्य संगीत और भक्ति के साथ देश भर से आए जायकों से भरपूर एक खुशनुमा शाम । जिसके गवाह बनेंगे हजारों लोग , ट्रैफिक की खास व्यवस्था, बेहतरीन पांडाल और लाइव बैंड की परफॉर्मेंस पर झूमते नजर आएंगे हजारों जयपुराइट्स । इस आस्था की अभिव्यक्ति में डी जे बेस हजारों वॉट के साउंड पर प्रतिभागी गरबा खेलते नजर आएंगे । इस डांडिया नाइट के पोस्टर का विमोचन ख्यातनाम आयोजक सुरेंद्र वर्मा, सुमन चौहान, पूजा जैन, अमित शाह, निखिल साहू और महेंद्र सिंह ने अपने अति विशिष्ट अतिथि समाज रत्न श्रीमती रतन देवी मोदी व जाने- माने समाजसेवी एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र मोदी के साथ किया ।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रायोजक सुरेंद्र वर्मा (7340126734), पूजा जैन ( 7821036332) और महेंद्र सिंह ( 8505007414) ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि ए जे एम एस ग्लोबल ग्रुप, वेविन फ्लैग कैफे, आर एस नक्स, शेड्स व अंशुल ब्यूटी पार्लर के साथ रुद्रा फाइनेंस, डब्ल्यू सी टी इवेंट, फिटनेस फॉर्मूला, श्री बालाजी टैंट हाउस, बजाज, मनीष सुगंध ज्वैलर्स और सतरंगी फैंसी ड्रेसेज आदि इस डांडिया नाईट के स्पॉन्सर रहेंगे ।

प्रायोजक निखिल शाहू ( 9119114240), अमित शाह ( 9413656667) और सुमन चौहान( 9079246234) ने पत्रकारों को संयुक्त रूप से बताया कि इस भव्य डांडिया नाईट के लिए सीटें लिमिटेड हैं, इसलिए इच्छुक भद्र महिला पुरुष उपरोक्त नंबरों पर अपने पूर्व पंजीयन के लिए संपर्क कर पहले से ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेवें । प्रोग्राम की एंकरिंग ख्यातिप्राप्त एंकर आर जे गौरव करेंगे ।

प्रायोजकों ने बताया कि इस अवसर पर समाज-रत्न श्रीमती रतन देवी मोदी व ” श्री राजस्थान रत्न अवॉर्डी ( 2023 )” राजेंद्र मोदी प्रायोजकों का मार्ग दर्शन करते हुए बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे, तो विद्याधर नगर के युवा नेता व करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामडोली, जनसेवक व झोटवाड़ा विधायक प्रत्याशी आशुसिंह सुरपुरा तथा संत आचार्य श्री श्री 1008 बालमुकुंदाचार्य जी महाराज मुख्य अतिथि रहेंगे । मिस राजस्थान 2023 दीक्षा यादव और 2021 की क्वीन ऑफ़ इंडिया निहारिका कुमावत भी इस शानदार डांडिया नाइट में अपनी छटा बिखेरेंगी । प्रोग्राम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स ड्रेस, किंग एंड क्वीन व लक्की ड्रा विजेता को आकर्षक पुरस्कार व समस्त अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए मुमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।