सूरत (योगेश मिश्रा)। नेशनल वॉलीबाल प्लेयर को बुखार आने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। केवल 3 दिनों के ही इलाज में रोमित बुनकी की मौत हो गई। अभी 30 अप्रैल में ही उसकी शादी हुई थी। रोमित के परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोपी लगाते हुए मामले को अदालत में चुनौती देने की बात कही है। 25 दिनों में ही बेटी हो गई विधवा।
सगरामपुरा की देसाई शेरी में रहने वाले वॉलीबाल के नेशनल प्लेयर रोमित जयेशकुमार बुनकी (26) की गत 30 अप्रैल को शादी हुई थी। 17 मई को रोमित वॉलीबाल केम्प में गोधरा गया था। जहां उसे बुखार आ गया। पहले तो फेमिली डॉक्टर से सलाह ली गई। उन्होंने वाट्सएप के माध्यम से सलाह दी, परंतु कोई फायदा न होने पर रोमित को महावीर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां तीन दिनों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिवार वालों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
न्याय के लिए लड़ेंगेरोमित के ससुर जयेश जरीवाला ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी शादी के 25 वें दिन विधवा हो गई। इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन ही जिम्मेदार है। हम न्याय के लिए नेशनल वॉलीबाल एसोसिएशन की मदद लेंगे। इसके अलावा मृतदेह की फोरेंसिक जांच कराएंगे।