सूरत (योगेश मिश्रा ) सूरत शहर के उधना रेलवे स्टेशन के बगल मे राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा दल के सूरत इकाई मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अरबिन्द गिरि जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सुनीता गिरि जी के निर्देश पर , राष्ट्रीय उपाध़्क्ष विनोद यदुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश नाथ मिश्रा द्वारा विशाल सदस्यता अभियान चलाकर सैकडो लोगो ने भाग लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता ग्रहण किया . प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन जमीनी हकीकत मे हो रहे हिन्दुत्व के साथ खिलवाड कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा . मिश्रा ने कहा कि लोगो द्वारा संगठन के प्रति जो सहनशीलता देखी जा रही है उससे यह साफ हो गया है कि राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा दल एक बडा दल बनकर उभर रहा है . जिसमे महिलायें भी बढचढ कर हिस्सा ले रही है .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र त्रिपाठी एरिया प्रेसीडेन्ट (राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ), संचालन अरबिन्द कुमार पान्डेय, गब्बू पान्डेय, राजेश जायसवाल. रंजीत सिंह, शुभम् यादव महाबीर सेना, मुनेन्द्र यादव सूरत अध्यक्ष, शिवम् सिंह सूरत सचिव, राकेश सिंह सूरत सचिव आदि पदाधिकारी गणो ने भाग लेकर अभियान को सफल बनाया . प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन दल के साथ अनदेखी करेगा या उनकी समस्या का समाधान नही करता तो आरपार की लडाई दल के साथ लडी जायेगी .
मिश्रा ने कार्यकर्ताओ से भी अपील की कि वह अपने अपने एरिया मे जाकर लोगो को जागरुक कर संगठन को मजबूत करे . उपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 15 जून को भी सूरत के कापोद्रा मे भी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसमे सभी वर्ग के लोगो को जागरुक किया जायेगा .