बीकानेर । केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात राज्यमंत्राी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मेक इन इण्डिया मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन में लागत लेखाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
मेघवाल मंगलवार को पार्क पैराडाईज में आयोजित द इंस्टिट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया की “एक्सीलरेटिंग मेक इन इण्डिया इनिशिएटिव्स -रोल ऑफ सीएमए” विषयक राष्ट्रीय सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। सेमीनार का आयोजन नॉर्दन इण्डिया रीजनल कौंसिल व अजमेर,भीलवाड़ा,जयपुर,जोधपुर,को टा,उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मेघवाल ने कहा कि कॉस्ट अकाउन्टेन्ट का पदनाम कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउन्टेन्ट करने के लिए आवश्यक संशोधन किए जायेंगे। बीकानेर में संस्था की शाखा खोलने पर हरसंभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में वायुसेवा शीघ्र ही शुरू करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत कार्य किया जा रहा है। साथ ही यहां ड्राईपोर्ट,मेगाफूड पार्क,सिरेमिक हब बनाने के भी प्रयास जारी हैं। रामगढ़ से गैसपाईप लाईन लाने की दिशा में भी प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि लागत लेखाकारों से इनपुट लेकर सीमेन्ट आदि की कीमतें नियंत्रित की गई हैं, इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि छोटे निवेशकों और व्यापारियों के हितों की रक्षा की जायेगी।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी ने बताया कि वित्तीय वर्ष को एक जनवरी से शुरू करने तथा सामान्य व रेल बजट एक साथ पेश करने के संबंध में, आमजन से राय लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लागत लेखाकारों की सेवाओं का लाभ लेते हुए, उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर,कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपभोक्ताओं को मिलने चाहिए। महापौर नारायण चोपड़ा ने कहा कि सीएमए का बीकानेर चैप्टर खोले जाने पर निगम की ओर से हरसंभव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में सिरेमिक उद्योग के विकास की बहुत संभावनाएं हैं।
द इंस्टिट्यूट ऑफ कास्ट एकाउन्टेन्ट ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष सीएमए मानस ठाकुर ने कहा कि संस्था की शाखा खोले जाने से यहां के व्यापारी जगत को लाभ मिलेगा। उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मेक इन इण्डिया अभियान में लागत लेखाकारों कीे सेवाएं उपयोगी रहंेगी। रवि कुमार साहनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया। इससे पूर्व आयोजित प्रथम सत्रा में संवित सोमगिरि महाराज ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर नंदकिशोर गोयल का सम्मान किया गया। अतिथियों ने रिसर्च बुलेटिन का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में डीआरएम राजीव सक्सेना, एस के भट्ट, महेश शाह, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहन सुराणा, सुभाष मित्तल, डी.पी.पच्चीसिया,राजेन्द्र सिंह भाटी,भंवर पुरोहित सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।