बीकानेर। राज्य सरकार ने शक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 77, आईपीएस 46 और 150 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बीकानेर जिला कलक्टर अनिल कुमार गुप्ता को लगाया है वहीं पुलिस अधीक्षक की जिम्मेवारी सवाईसिंह गोदारा को सौंपी गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर नथमल डिडेट को नियुक्ति दी गई है। जबकि निर्वतमान जिला कलक्टर वेद प्रकाश को शासन सचिव गृह रक्षा,जेल विभाग राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर को जोधपुर पुलिस उपायुक्त लगाया गया है।
बीकानेर में नए जिला कलक्टर अनिल गुप्ता निर्वतमान में जालौर कलक्टर जबकि पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा कोटा शहर पुलिस अधीक्षक है। इसके अलावा आरएएस अधिकारी फतेहराय सोनी को भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर, दिनेश चन्द्र कोठारी नगर विकास न्यास सचिव, कैलाशचन्द मीणा श्रीडूंगरगढ़, मोहनदान रतनू अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर (मु.) जैसलमेर एवं रचना भाटिया को उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर लगाया गया है।
सेवानिवृति से 26 दिन पहले तबादला चर्चा का विषय
जिला कलक्टर वेदप्रकाश इसी माह 31 मई को सेवानिवृत हो रहे है। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे बीकानेर कलक्टर पद पर रहते हुए ही सेवानिवृत होगें लेकिन राज्य सरकार की ओर से किए गए आईएएस अफसरों के तबादलों की लंबी फेहरिश्त में उनका भी तबादला बीकानेर से जयपुर कर दिया गया है। सेवानिवृति से महज 26 दिन पहले तबादला चर्चा का विषय बन गया है।