बीकानेर। शैक्षिक जगत में बीते 15 वर्षों से ‘अर्हम्’ के ऐतिहासिक पावन-पवित्र नाम से शिक्षण अध्ययन करा रहे भीनासर के सुरेन्द्र-रमा डागा एण्ड टीम ने अपने संस्थान के 15 वें वर्ष को शिक्षा वर्ष में मनाने की एक वर्ष पूर्व जब घोषणा की थी उसी समय इस परिकल्पना को साकार करने की थी ‘पीस थ्रू एजूकेशन’ अर्थात् शिक्षा के साथ शांति का प्रचार-प्रसार बनायी और रविवार को यहां के भव्यतम आचार्य तुलसी समाधि स्थल के विशाल परिसर में खुले गगन के नीचे हजारों हाथों की तालियों की गूंज के साथ पहली बार भव्यतम सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव के आगाज के साथ साकार किया।
पांच हजार से अधिक बच्चों के स्ट्रेंथ वाली इस अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ सांय 4 बजे बाद हुआ जो रात्रि 9 बजे तक विविध प्रकार की 33 प्रस्तुतियों जिनमें एलकेजी से बारहवीं तक के कुल 400 बच्चों ने भाग लिया के साथ स पन्न हुआ। मुख्य रुप से ‘दुश्मन के छक्कु छुड़ादे हम इंडिया वाले ने…’ गीत-संगीत व नृत्य की अभिनव प्रस्तुति के साथ पांडाल में जोरदार तालियों की गूंज ने गडग़ड़ाहट ने धमाल मचा दिया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक डा. गोपाल जोशी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर माइन्स ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चूरा, जाने-माने समाजसेवी जयचंदलाल डागा, सुनील रामावत के साथ च पालाल डागा सहित अनेक अतिथियों ने शिरकत की।
अतिथियों ने इस मौके जहां अर्हम् 2014 स्मारिका का विमोचन किया वहीं स्कूल की प्रतिभाओं, समस्त स्टाफ एवं संभाग मु यालय की 100 के करीब विविध क्षेत्रों की उत्कृष्ट शख्सियतों का अभिनन्दन अतिथियों ने किया।
इससे पूर्व मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप रोशन एवं प्राचार्य श्रीमती रमा एस. जैन के वेलकम सांग से शुरु हुए ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव में मशहूर कोरियोग्राफर डा. श्रेयांस जैन की टीम ने देश के सभी प्रान्तों के लोकरंग को बच्चों द्वारा विभिन्न नाट्य एवं गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के साथ बेहतरीन बनाया।
एकेडमी के एमडी सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि ड्रामेटिकल इवेंट्स के साथ प्रत्येक प्रस्तुति मेें संदेशपद देशभक्ति, भ्रष्टाचार पर कटाक्ष, बालिका शिक्षा, बाल-विवाह व भू्रण हत्या के विरोध को मंच से साकार किया गया। आयोजन में शिरकत करने वाले समस्त अतिथियों को भी ममेंटो भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं समस्तजनों का आभार स्वयं अर्हम् के एमडी सुरेन्द्र डागा ने जताया। कार्यक्रम का संचालन रोहित बोड़ा ने किया।