नयी दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही भाजपा ने बिहार चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है। भाजपा ने कहा है कि अब तक हुए दो चरणों में जिन 81 सीटों पर मतदान हुए हैं, उनमें एनडीए गठबंधन 55 से 65 सीटें जीतेगी। वहीं, एनडीए की प्रतिद्वंद्वी महागंठबंधन का दावा है कि उसका प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है।
जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा लाभ बताते हुए भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा कि मोदी राज्य में 13 रैलियां और करेंगे। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि उन पर से ध्यान हटाने के लिए उनकी कुछ रैलियों को रद्द कर दिया गया। यह बात सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी कह चुके हैं। दुर्गापूजा के बाद 28 अक्तूबर को तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि एनडीए चुनाव के अगले चरण में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से बड़ी बढ़त हासिल करेगी और चौथे चरण के चुनाव में भारी जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि मोदीजी की कुछ रैलियां रद्द किये जाने की खबरें पूरी तरह से भ्रमित करने वाली हैं। कोई रैली रद्द नहीं की गयी है। हमने घोषणा की थी मोदीजी बिहार में 20 रैलियां करेंगे और वह 22 रैलियां करेंगे जिसमें 13 रैली और होगी। भाजपा नेता ने कहा कि मोदी तीसरे और चौथे चरण में प्रत्येक में चार-चार रैलियां करेंगे। जबकि पांचवे चरण में पांच रैलियां करेंगे।