पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की रखी मांग
बीकानेर । बीकानेर प्रेस क्लब बीकानेर की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में पाली के पत्रकार राजेन्द्रसिंह देणोक पर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। बीकानेर प्रेस क्लब बीकानेर के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा के नेतृत्व में कलक्टर वेदप्रकाश के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने एक स्वर में आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने तथा राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने गए पत्रकारों में प्रेस क्लब बीकानेर के अध्यक्ष सुरेश बोड़ा, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश सचिव व बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्याम मारु, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, दीपचंद सांखला, प्रेस क्लब बीकानेर के सचिव विमल छंगाणी, कोषाध्यक्ष शिव भादाणी, लक्ष्मण राघव, दिनेश स्वामी, विक्रम जागरवाल, मोहम्मद रफीक पठान, बृजमोहन रामावात, हरीश बी. शर्मा, जयप्रकाश गहलोत, मोहम्मद अली पठान, मोहन थानवी, विवेक आहुजा, नरेश मारु, सुमित व्यास, अनिल रावत, रामरतन मोदी, नौशाद अली, महेन्द्र मेहरा, सुरेन्द्र सिंह, नारायण बाबू, नीरज जोशी शामिल रहे। ज्ञात रहे पाली के पत्रकार देणोक पर सोमवार की देर रात एक शादी समारोह से लौटते समय कार में सवार होकर आये अज्ञात तीन हमलावरों ने सरियों डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार देणोक के पैरो में काफी चोट लगी है।
जन संघर्ष समिति ने भी भेजा ज्ञापन
पत्रकार देणोक पर हमला करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बीकानेर जन संघर्ष समिति ने भी कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में सुरेन्द्र सिंह शेखावत, भंवर पुरोहित, बीकानेर बार के पूर्व सचिव एडवोकेट गिरीराज सिंह भाटी, एड. रघुवीर सिंह, एड. रूपेन्द्र सिंह, एड. अशोक भाटी, एड. नवीन सिंह तंवर, विष्णुपुरी, एड. जितेन्द्र सिंह आदि शामिल हुए।