Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary
छात्रसंघ चुनाव : डूंगर कॉलेज से ज्योति, महारानी सुदर्शना से पूनम, जैन कॉलेज से प्रियंका जीती

बीकानेर । संभाग के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज राजकीय डूंगर महाविद्यालय से एनएसयूआई की ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज कराई। कॉ-एज्युकेशन वाले इस महाविद्यालय में पहली बार एक छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जीती है।

एनएसयूआई की ज्योति चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के रामनिवास गोदारा को 33 वोटों के अंतर से हराया। शाम करीब साढ़े छह बजे ज्योति की जीत की घोषणा की गई।

इससे पूर्व महासचिव, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के चुनाव परिणाम तैयार कर लिए गए। चुनाव परिणाम सभी उम्मीदवारों के साथ एक साथ जारी किए गए।

उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मांगीलाल कूकणा, महासचिव पर एबीवीपी के गजेन्द्रसिंह तथा संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार गोरधन साधेरां विजयी रहे।

इसके बाद यहां प्रताप सभागार में बनाए गए मतगणना स्थल में ही विजयी उम्मीदवारों को कॉलेज की प्राचार्य प्रो. बेला भनोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

दो बार हुई मतगणना

डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में जीत का अंतर कम रहा। पहली बार करवाई गई मतगणना में ज्योति चौधरी के 33 वोटों से जीतने की स्थिति सामने आई।

इसके बाद एबीवीपी के उम्मीदवार रामनिवास गोदारा की मांग पर एक बार फिर से मतगणना हुई, जिसका परिणाम भी यही रहा। अंततोगत्वा ज्योति चौधरी को ही विजयी घोषित किया गया।

संयुक्त सचिव की सबसे बड़ी जीत

डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ के लिए हुए चुनाव में संयुक्त सचिव के पद पर निर्दलीय चुनाव लड़े गोरधन साधेरां की जीत सबसे बड़ी रही।

गोरधन साधेरां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयकिशन को 1154 वोटों से हराया। गोरधन को कुल 2113 वोट मिले और जयकिशन को 961 वोट मिले।

बीकानेर में चुनाव 

कॉलेज का नाम – अध्यक्ष – पार्टी

विधि महाविद्यालय – धर्मवीर सिंह नाथावत – एबीवीपी

बीजेएस रामपुरिया विधि कॉलेज – हेमन्त प्रताप सिंह – एबीवीपी

बीजेएस रामपुरिया कॉलेज – भवानी ङ्क्षसह – निर्दलीय

गंगा सार्दुल संस्कृत महाविद्यालय – राजकुमार शर्मा – निर्दलीय

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय – पूनम कंवर – एबीवीपी

डूंगर कॉलेज -ज्योति चौधरी – एनएसयूआई

बेसिक कॉलेज – मनोज व्यास – एबीवीपी

जैन पीजी कॉलेज – जयंत सुनावत – निर्दलीय

एमजीएसयू – निखिल राजपुरोहित – निर्दलीय

बोथरा कन्या महाविद्यालय – रिंकू बिश्नोई – निर्दलीय

वेटरनरी विश्वविद्यालय – सुरेश कुमार पलसानिया – निर्दलीय

वेटरनरी कॉलेज – देव किशन गुर्जर – निर्दलीय

स्वामी केश्वानंद राजस्थान कृषि विवि – रामेश्वर मण्डीवाल – एबीवीपी

कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर – विकास कुमार – निर्दलीय

गृह विज्ञान – वर्षा कुमारी – निर्दलीय

जैन कन्या महाविद्यालय – प्रियंका सोलंकी – एनएसयूआई

बिन्नाणी महाविद्यालय- अनिता व्यास- एनएसयूआई