Nothing to Say: Bikaner Theatre Festival 2021

OmExpress News / Bikaner / बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आगाज रविवार शाम 6 बजे गंगाशहर स्थित टी. एम. ऑडिटोरियम मे होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से तथा स्थानीय जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, उत्तर पश्चिम रेलवे मण्डल बीकानेर, विरासत संवद्र्धन संस्थान और अनुराग कला केंद्र के सहयोग से आयोजित थिएटर फेस्टिवल का यह छठा वर्ष है। चार दिवसीय फेस्टिवल में स्थानीय दल के साथ ही देशभर से आए नाट्य दलों द्वारा लगभग पंद्रह प्रस्तुतियां दी जाएगी। (Bikaner Theatre Festival 2021 Inaugural Ceremony)

समारोह समिति के अध्यक्ष टीएम लालाणी ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन शाम 6 बजे उद्घाटन सत्र के बाद से प्रस्तुतियों का मंचन प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर कोलकाता के युवा निर्देशक सुवोजित के निर्देशन मे माइम ‘नथिंग टू से पहली प्रस्तुति होगी, जो विभाजन के 70वें वर्ष की व्याख्या में दो राष्ट्रों और दो धर्मो के बीच संबंध की कहानी पर आधारित है।

Daiya Classes Jaisalmer

रमेश बोराणा के निर्देशन में नाटक  ‘रिफन्ड’ पहले दिन की दूसरी प्रस्तुति के रूप मे होगा मंचित

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा के निर्देशन में नाटक  ‘रिफन्ड’ पहले दिन की दूसरी प्रस्तुति के रूप मे मंचित होगा। नाटक वासरकौफ़ नामक एक पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक द्वारा अपने दोस्तों की व्यंग्यपूर्ण सलाह पर शिक्षा की योग्यता के परीक्षण हेतु अपने स्कूल से टयूशन फीस रिफंड की मांग पर आधारित है, जिसमें जिसे स्कूल के शातिर और गैर जिम्मेदार शिक्षक इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न समझ उसकी परीक्षा लेते हैं और उसे षड्यंत्रपूर्वक परीक्षा में उतीर्ण घोषित कर फीस रिफंड करने से मना कर देतें हैं।

Natural Oil Bikaner

प्रतिदिन सुबह 7 बजे अभिनय की कार्यशाला होगी आयोजित

फेस्टिवल प्रबंधन प्रभारी पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने व प्रबन्धन प्रभारी सुनील जोशी ने बताया कि फेस्टिवल में प्रतिदिन सुबह 7 बजे अभिनय की कार्यशाला आयोजित होगी, तत्पश्चात् सुबह के सत्र में रंग-संवाद, परिचर्चा, रंग व कला प्रदर्शन और अलग-अलग प्रेक्षागृहों में 4 नाटक मंचित किए जाएंगे। जिनका मंचन दोपहर 2.30 बजे रेलवे प्रेक्षाग्रह, अपरान्ह 4.30 बजे टाउन हॉल, शाम 6 बजे रवींद्र रंगमंच तथा रात 8 बजे टी.एम. ऑडिटोरियम में होगा।