himachal_bus_accident_ani

OmExpress News / शिमला /  हिमाचल प्रदेश में फिर एक हादसे में 32 लोग मारे गये। तादाद अभी और भी बढ़ने की आशंका है। प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार इलाके में हुआ हादसा इतना भयानक था कि यहां लाशों का ढेर लग गया। जिंदा कौन है, कौन नहीं इसे पहचानने में बचाव दल की भी सांसें फूल गईं। अपनों को पहचानने में हर आंख बेकरार थी, इस खौफनाक मंजर देखकर यहां हर आंख रोई। जब प्राइवेट बस एचपी 65, 7065 जब कुल्लू से गड़ागुशैणी खौली के लिये चली होगी तो किसी को क्या पता था कि आगे चलकर यही ओवरलोड बस नेस्तनाबूद हो जाएगी। Bus Accident Himachal

500 फीट गहरी खाई में गिरी बस

दिल को दहला देने वाले इस भयानक हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। बस में करीब 50 लोग सवाल थे और बस बनजार इलाके के पास 500 फीट खाई में गिर गई। खाई में गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। जब राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ और बस में दबे लोगों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ तो वह थमा नहीं। बाहर लाशों का अंबार लगता गया।

HFL Group

मंजर देखकर हर कोई रोने लगा

प्रदेश की सड़कों पर खूनी खेल जारी है। लेकिन, सवाल उठ रहा है कि आखिर कब तक प्रदेश में सड़क हादसों में लोग बेमौत मरते रहेंगे। सरकार की ओर से सड़क हादसों को रोकने के लिए योजनाएं तो बनती हैं लेकिन, वे कागजों तक ही सीमित होकर रह जाती हैं। उन्हें धरातल में लाने में सरकारी अमला ही संजीदा नहीं रहता। Bus Accident Himachal

राज्य लोक निर्माण विभाग भी सड़क हादसों को लेकर सबक नहीं ले रहा है। अंधे मोड़ों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। अंधे मोड़ दुरुस्त करने की योजनाएं कागजों पर सिमट कर रह गई हैं। सड़क हादसों के बाद सरकार द्वारा किए गए दावों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है। इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी के मन में हिमाचल की सड़कों को लेकर डर बैठ गया है। Bus Accident Himachal