Camel Festival 2016 Bikaner

 

Camel Festival 2016 Bikaner
धधकते अंगारों पर थिरकते पांव, नायाब आतिशबाजी के साथ ऊंट उत्सव का समापन

बीकानेर । धधकते अंगारों पर जसनाथी सम्प्रदाय की ओर से प्रस्तुति अग्रि नृत्य तथा नायाब आतिशबाजी के साथ २३ वां ऊंट उत्सव सार्दुल क्लब मैदान में संपन्न हुआ। हजारों देशी विदेशी पर्यटकों ने रोचक, मनोरंजक तथा लोक संस्कृति से ओत-प्रोत प्रतियोगिताओं व प्रस्तुतियों की करतल ध्वनि से सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीकानेर की तरुणा शेखावत व पार्टी ने राजस्थानी लोकनृत्य से उपस्थित लोगों को करतल ध्वनि के लिए मजबूर कर दिया। इन कलाकारों ने घूमर व कालबेलिया सहित विभिन्न गीतों के साथ चिताकर्षक भाव भंगिमाओं के साथ नृत्य किया।
हरियाणा के कलाकारों ने हरियाणवी होली व ब ब लहरी लोक नृत्य, पंजाब के कलाकारों ने लोक नृत्य भंगड़ा, गुजरात के कलाकारों ने गरबा रास पेश कर सराहना लूंटी । चूरू की मनीषा शांडिल्य ने लोकगीत, उतराखंड के कलाकारों ने गढवाली लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
जसनाथजी महाराज की स्तुति व वंदना के अग्रि नृत्य को मालासर के महंत रुघनाथ सिद्ध एवं पार्टी ने पेश किया। करीब चार क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी केअंगारों पर जगदीश नाथ, पुरख नाथ, मेघनाथ, तपसी नाथ, किशन नाथ, ऊदनाथ व गौरी शंकर ने नृत्य किया। नर्तकों ने अंगारों को मुंह में रखा तथा नंगे पैरों से फूलों की तरह उछाला। पूर्व में मयूरपंख युक्त भगवा ध्वज स्थापित कर जसनाथजी व अग्रि की आरती की गई तथा उसमें नारियल होमा गया। नृत्य में तुलसी राम, किसना राम, श्रवण नाथ व जगदीश नाथ ने पार परिक शैली में जसनाथजी की स्तुति ‘सत गुरु सिवरों मोवणा, जिण गुरु संवार उपायो सुनाया तब एक-के बाद एक नर्तक अग्रि से अटखेलियां करने लगे। नृत्य में नगाड़ा वादन मानाराम कर रहे थे। नगाड़े की चाल व थाप पर नर्तकों के पांव की गति भी बढ रही थी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित,ज्योति प्रकाश रंगा व किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

अन्तराष्ट्रीय उत्सव के दूसरे दिन देशी-विदेशी पुरुष व महिलाओं की खो-खो प्रतियोगिताओं से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। खो-खो व कबड्डी के प्रदर्शन मैच खेले गए।
सादुल क्लब मैदान में रविवार को रस्सा कस्सी, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी,साफा बांध प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़, महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
दो दिन तक चली ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में झुझुंनू के नाम रहा। झुझंुनू के ऊंट सवार धमेन्द्र प्रथम व नेकी राम द्वितीय और रामावतार तृतीय स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी (महिला वर्ग) प्रतियोगिता में विदेशी महिलाओं के पांच सदस्यों ने बाजी मारी। इस समूह में अमरीका की डी हरले,आस्टेªलिया की सान्ड्रा बोले, रूस की ओल्गा,फ्रांस की जोयले,कनाडा की मोनिका शामिल थीं। इण्डियन मैन रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में सही राम कस्वां,प्रदीप कुमार,मेहर चंद,राम प्रताप,प्रेमनाथ,जुगल किशोर ,प्रदीप कुमार जाट व राम प्रताप के समूह ने खिताब पर कब्जा किया।
इसी प्रकार से म्युजिकल चैयर प्रतियोगिता में दीपिका शर्मा प्रथम,नीतिका द्वितीय व जोएले (फ्रांस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में माया राठौड़ व प्रतिभा ने संयुक्त रूप से प्रथम,पुष्पा ने द्वितीय व निधी ने तृतीय स्थान पर रहीं। साफा बांध की प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों के बीच हुई। जिसमें स्पेन के लूइस रूबियो मोरनो प्रथम,आस्ट्रेलिया के सेन्डी बोलेस द्वितीय व स्पेन के सुसाना तृतीय स्थान पर रहे।
‘कैमल बैंक’’ के माध्यम से 2.80 लाख रूपये का हुआ लेन-देन 
सादुल क्लब मैदान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में एस.बी.बी.जे. की कैमल बैंक के माध्यम से विदेशी पर्यटको को विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ।
सांस्कृतिक सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कैमल बैंक के माध्यम से रविवार को 2.80 लाख रूपये की राशि का लेन-देन विदेशी पर्यटकों द्वारा किया गया। शाखा प्रबंधक विजय सोनी बताया कि एस.बी.बी.जे. की ओर से कैमल बैंक काउन्टर पर सुजीत कुमार, नवीन परिहार तथा गौतम वर्मा ने सेवाएंे प्रदान की।

लेखाकार्मिकों का सम्मेलन सम्पन्न
राजस्थान एकाउण्टेन्ट्स एसोसिएशन बीकानेर का स्नेह मिलन समारोह महापौर नारायण चौपड़ा सहित नन्दकिशोर सोलंकी, जिला कोषाधिकारी योगिता गोयल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
राजस्थान एकाउण्टेन्ट्स एसोसिएशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि रविवार को सीताराम भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर चोपड़ा ने लेखासेवा को राजकीय कार्य प्रणाली का अभिन्न अंग बताया एवं सरकार के सफल क्रिया कलाप में लेखासेवा के योगदान की सराहना की। नन्दकिशोर सोलंकी ने भी राजकीय कार्यो में लेखासेवा के योगदान प्रकाश डाला और कहा कि एकाउण्टेन्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह समारोह कई मायने में महत्वपूर्ण है । जिला कोषाधिकारी योगिता गोयल ने समस्त लेखाकर्मियो को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व सेवानिवृत लेखाकर्मियों का अभिनन्दन एवं खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण किया गया।