बीकानेर । श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धूमावती माताओं की त्रैमासिक वित्तीय सेवा एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्रीरामसर रोड़ स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार दूबे, मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनिल गुप्ता, जिला कलक्टर, बीकानेर एवं विशिष्ट अतिथिगण विनित कुमार, उप-महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बीकानेर तथा द्वारका प्रसाद पचीसिया, अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ शामिल हुए। समारोह का शुभारम्भ ट्रस्ट के अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन और धूमावती माता की पूजा द्वारा किया गया तथा समारोह में ट्रस्ट की ओर से लगभग 86 धूमावती माताओं (विधवाओं) को 600/- रुपये प्रति-त्रैमासिक वित्तीय सेवा प्रदान की गई।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश मित्तल ने पधारे हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए ट्रस्ट के गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मानवमात्र की सेवा में समर्पित इस ट्रस्ट ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से किया है, संस्था द्वारा गत 11 वर्षों से अनवरत् धूमावती माताओं के सम्मान एवं वित्तीय सेवा हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। संस्था का उद्देष्य है कि इस बदले हुए परिवेश और परिदृश्य में कतिपय कारणों से जो विधवा माताऐं अपने आपको उपेक्षित, एकाकी, बेसहारा महसूस कर रही है, उन्हें एक मंच पर लाकर समाज के समक्ष उनका सम्मान कर उनके अकेलेपन को दूर किया जायें तथा उन्हें आवश्यक संसाधन मुहैया करवाकर उनका जीवनस्तर ऊपर उठाया जाये।
कार्यक्रम अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दूबे ने ट्रस्ट की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने व धूमावती माताओं के सम्मान से उनको आर्थिक सहयोग के साथ उनका मनोबल बढ़ेगा।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाता है तथा लोगों में सेवा के प्रति प्रेरणा उत्पन्न होती है। विशिष्ट अतिथि एसबीआई के उपमहाप्रबंधक विनित कुमार ने कहा कि ट्रस्ट बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है, इस कार्य को अनवरत् व निरन्तर बढ़ाना चाहिए। इससे समाज में एक अच्छा संदेष जाता है। विशिष्ट अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंशा की।
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से सभी धूमावती माताओं को एक-एक शॉल भेंट की गई। नरेन्द्रपाल गुप्ता की ओर से सभी धूमावती माताओं को एक-एक साड़ी भेंट की गई तथा कन्हैयालाल लखाणी की तरफ से एक-एक चद्दर एक तष्वीर तथा 51 रूपये सभी धूमावती माताओं को भेंट किए गए।
कार्यक्रम में पं. घनश्याम आचार्य, विनोद गोयल, सुभाष मित्तल, कन्हैयालाल आचार्य, राधेश्याम पंचारिया, राजेन्द्र खत्री, सोहनलाल गट्टानी, पी.एस.वोरा, भंवरलाल चांडक, संजय गोयल, पवन अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, नरसिंह दास मिमाणी, बजरंगलाल सारडा, डॉ.एस.एन.हर्ष, बी.के.बेनीवाल, रामकिशोर रावत, एस.एस. भार्गव, एस.पी.चौहान, डॉ. एल.एन. अग्रवाल, एडवोकेट अशोक व्यास सहित शहर के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए ।