गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार-2017 की हुई घोषणा

बीकानेर । कमला गोइन्का फाऊण्डेशन, मुंबई के प्रबंध न्यासी तथा चूरू प्रवासी श्यामसुन्दर गोइन्का ने सूचित किया है कि वर्ष 2017 में मूर्धन्य वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार डॉ जहूर खान मेहर को  “गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा। राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उद्घोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि रुपये 1,11,111 /- (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का “मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार” इस वर्ष के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार चेतन स्वामी को उनकी कृति ‘इंदरधनख’ के लिए प्रदान किया जायेगा।

“रानी लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार”, जोधपुर निवासी श्रीमती जेब्रा रशीद को उनकी कृति ‘कदै तांई’ के लिए रुपये 31000/- (इकत्तीस हजार रुपये) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

गोइन्का ने आगे बताया कि वरिष्ठ राजस्थानी पत्रकार ‘राजस्थली’ त्रैमासिक के संपादक श्याम महर्षि को “रावत सारस्वत पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा तथा कार रेसिंग के क्षेत्र में राजस्थान का नाम रोशन करने वाली बीकानेर जिले की श्रीमती शीतल दुग्गड़ को “राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा।

फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर गोइन्का ने बताया कि उक्त पुरस्कार एवं सम्मान आगामी 8 अक्टुबर को जयपुर में आयोज्य समारोह में प्रदान किये जायेंगे।