मेरे पास 8 लाख करोड़ के घोटाले के सबूत : केजरीवाल

जयपुर । राजधानी जयपुर में अपनी पहली जनसभा करने पहुंचे आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी व भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े। अरविंद ने कहा, मोदीजी का मकसद भ्रष्टाचार दूर करने का नहीं, विरोधियों को दबाने का है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले को महाघोटाला करार दिया है। केजरीवाल का कहना है कि यह जो कुछ हुआ उसमें बीजेपी वालों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वह आपके समक्ष 8 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा करने जा रहे हैं। नोटबंदी के बाद आमजन को बड़ी पीड़ा हुई है।’ बता दें कि बतौर दिल्ली सीएम केजरीवाल की यह जयपुर में पहली जनसभा है।

नोटबंदी के बाद उभरी परिस्थितियों से हजारों करोड़ दबा लिए गए हैं। गरीबों के घर चूल्हे नहीं जले, लेकिन बिजनेसमैन और बीजेपी वालों को कोई फर्क नहीं पड़ा। यह पीठ पीछे रुपए लूटने जैसा कदम है। प्रधानमंत्री ने जो नोटबंदी की, उससे जाहिर है गरीबों का ख्याल नहीं किया।’

मैदान में गूँजा केजरीवाल-केजरीवाल

दिल्ली की तरह जयपुर के रामलीला मैदान में भी लोग केजरीवाल-केजरीवाल कर रहे हैं। जनसभा में केजरीवाल यह देख और उत्साहित हो उठे। उन्होंने कहा, मेरा मकसद भ्रष्टाचार का सपोर्ट करने वालों को रोकने का है।

हार्दिक पटेल की केजरीवाल से मिलने की मंशा हो नही पाई पूरी

आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की यहां शुक्रवार को भाजपा सरकार के विरुद्ध जनसभा हो रही है। वहीं, पटेल आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल जयपुर आए हुए थे। लेकिन वह बिना कार्यक्रम किए फ्लाइट से उदयपुर वापस भेज दिए गए।

हार्दिक पटेल की आज सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा को जयपुर पुलिस ने पूरा नहीं होने दिया ।  हार्दिक आज दिल्ली से जयपुर फ्लाइट से पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जयपुर सिटी में एंट्री नहीं करने दी ।

इसके बाद हार्दिक पटेल को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अजमेर भेज दिया गया और जब तक वह उदयपुर पहुंचेंगे पुलिस उनके साथ ही रहेगी ।