धौलपुर : स्कूल भवन में करंट 6 बच्चे झुलसे
धौलपुर : स्कूल भवन में करंट 6 बच्चे झुलसे
धौलपुर : स्कूल भवन में करंट 6 बच्चे झुलसे

धौलपुर । कंचनपुरा गांव की एक सरकारी स्कूल भवन में शुक्रवार को उस समय करंट दौड़ गया जब बच्चे अपनी-अपनी क्लासेज में पढ़ाई कर रहे थे। इस करंट से स्कूल के 6 बच्चे झुलस गए। स्कूल परिसर में ही लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद यह करंट दौड़ा। जब स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे तो करंट का झटका महसूस करते ही बच्चे बाहर की ओर दौड़े। इसी दौरान स्कूल के कमरों में लगे लोहे के दरवाजों को कुछ बच्चों ने छू लिया। इसके कारण वे उनसे चिपक गए और करंट आ गया। इसके कारण 6 बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें 5 छात्राएं हैं। इन सभी बच्चों को धौलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चार बच्चे और झुलस गए हैं, जिन्हें भी धौलपुर लाया जा रहा है।

यूं हुआ हादसाकंचनपुरा के घड़ी चरोली गांव स्थित इस राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिरमजीत व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर जब स्कूल लग रही थी, इसी दौरान ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज आया। इसके कारण तेजी से चिंगारी निकलने लगी। तब ही आग की लपटें निकली। ट्रांसफार्मर के तार क्लासरूम की छतों के पास होने के कारण भवन में करंट दौड़ गया। इसके कारण लोहे के दरवाजों से बच्चे चिपक गए और झुलस गए। सभी बच्चे क्लास 9 के हैं। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय क्लास में 50 बच्चे थे। current

 ये बच्चे झुलसे
धौलपुर अस्पताल में जिन बच्चों को भर्ती कराया गया है उनमें सत्यवती पुत्री चौबा सिंह, अनीता पुत्री पदम सिंह, कविता पुत्री प्रताप, हेमराज पुत्र रोशनलाल, आरती पुत्री पृथ्वीराज और कुसुम पुत्री सोहनलाल शामिल हैं। अन्य बच्चे अभी धौलपुर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं।
एक माह पहले ही दिया था शिफ्टिंग के लिए आवेदन
स्कूल के प्रधानाध्यापक बिरमाजीत ने बताया कि स्कूल में इस ट्रांसफार्मर से लगातार खतरा ही बना रहता है। ऐसे में उन्होंने करीब एक माह पहले ही बिजली कंपनी को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई और यह हादसा हो गया।