सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ
सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ
सजदे में झुके सिर, दुआ को उठे हाथ

बीकानेर। ईदुलफितर का पर्व शनिवार को जिले में खुशी व विशेष नमाज के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। दूसरे धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने वालों का सेवइयों की खीर व मिठाई से स्वागत किया गया।
विश्वकर्मा गेट के बाहर नया शहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों की तादाद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने नमाज अदा की तथा वतन में खुशहाली, आपसी भाइचारे की दुआ की। गंगाशहर मार्ग, रिड़मलसर सहित गांव व कस्बों की ईदगाहों, कई मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। बड़ी ईदगाह में ईदगाह कमेटी के हाफिज फरमन अली व शहरकाजी मुश्ताक अहमद के सान्निध्य में नमाज पढी गई।
नया शहर थाना परिसर में महापौर नारायण चौपड़ा,पुलिस महानिरीक्षक डॉ.गिर्राज मीणा, जिला कलक्टर पूनम, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन हरि प्रसाद पिपरालिया सहित अनेक प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद दी। डॉ.मीणा ने कहा कि बीकानेर साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे का पर्व है । इस पर्व से प्रेरणा लेकर बीकानेर के भाइचारे की परम्परा को कायम रखना है। जिला कलक्टर पूनम ने कहा कि बीकानेर की विभिन्न कौमों की एकता जग जाहिर है। इस एकता को बनाए रखना है तथा नगर, प्रदेश व देश की तरक्की में सबको सक्रिय भागीदारी निभानी है। महापौर नारायण चौपड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों भी नया शहर थाने में हुए ईद मिलन समारोह में मुबारक बाद दी।