लूनकरणसर। कार्बन एमिशन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव की विश्वव्यापी चिन्ता एवं ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया के ग्लेशियरों के एकाएक पिघलनेे से धरती पर आ रही प्राकृतिक आपदों से निजाद दिलवाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के सांसदों को किये गये आव्हान को आत्मसात करते हुए लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने एक रात-चांद के साथ अभियान बुद्ध पूर्णिमा से श्रृंखलाबद्ध रूप से प्रारंभ करते हुए एक अभिनव पहल की है।
‘ग्लोबल वाॅर्मिंग पर विकसित देशों के द्वारा विकासशील देशों पर (यथा भारत) कार्बल उत्सर्जन के प्रति थोपी गयी जवाबदेही के माकुल जवाब में भारत की सनातनी संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के साथ सांमजस्य के अनेक-आयाम है। कार्बल एमिशन की रोकथाम हेतु एक नागरिक के रूप में हम प्रत्येक माह के एक दिन (पूर्णिमा) की रात्रि को कार्बन एमिशन करने वाली भौतिक उपकरणों का त्याग करके प्रकृति के साथ सीधा संपर्क में रहकर कार्बन एमिशन की रोकथाम में अपना योगदान कर सकते हैं।’ यह उद्गार बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ढाणी मलकीसर (महाजन) लूनकरणसर में आयोजित ‘‘एक रात चांद के साथ’’ कार्यक्रम के महत्व एवं उपायदेयता की जानकारी देते हुए लूनकरणसर के ग्रामीणों के साथ सांझा किये।
कार्यक्रम की सार्थकता बढ़ाने हेतु सांसद महोदय ने रात्रि चैपाल लगाकर जन सुनवाई भी की। जिसमें लूनकरणसर क्षेत्र के अर्जुनसर, महाजन, शेरपुरा, कालू, सोढवाली, धीरेरा, राजासर उर्फ करणीसर, ढाणी पांण्डूसर, राजपुरिया हुडान, शेखसर, खारबदेसर, जैतपुर, सुंई, बक्खुसर, छट्टासर, चांदसर के ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। खासकर विद्युत विभाग के जीएसएस स्वीकृति हेतु डिस्काॅम एमडी सुश्री आरती डोगरा से हुई दुरभाष पर बात कर लंबित स्वीकृतियां मंजूर करवायी गयी। ग्रामीणों ने चिकित्सा, सड़क, पेयजल, नरेगा के माध्यम से खाला निर्माण की मांग हुई।
बीकानेर सांसद ने इस अभिनव प्रयोग के प्रति उत्सुक ग्रामीणों भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा पदाधिकारियों ने चांद की महिमा एवं प्राकृतिक सौन्दर्य की वर्तानत सुनाए।
इसी बीच में संत कबीर दादू, रेदास, मीरा के भजन ठेठ देसी ढोलक, हारमोनियम, करताल एवं अन्य देसी वाद्यीय यंत्रों की संगत देर रात चलती रही। कार्यकर्ता अशोक सारण की ढाणी मलकीसर में जंगल में मंगल का आभास हो रहा था।
जन सुनवाई में पूर्व विधायक श्री मनीराम सियाग, मण्डल अध्यक्ष जगदीश खण्डेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुलाल सारस्वत, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक सारण, वरिष्ठ भाजपा नेता हजारीमल सारस्वत, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मलकीसर सरंपच मुरलीधर सारस्वत, पूर्व सरंपच रेवतदास स्वामी, लक्ष्मीनारायण ओझा, किसान नेता महेन्द्र भादू, पप्पूराम धतरवाल, मनोहर सिंह बीका, बद्रीप्रसाद तावणिया, पुनम गुर्जर, श्यामसुन्दर सोनी सहित लूनकरणस विधानसभा क्षेत्र के सैकडों कार्यकर्ता ने भी ‘‘एक रात चंाद के साथ’’ कार्यक्रम में शिरकत की।
मायड़ मांण मंच के वार्षिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
मायड़ मांण मंच समिति बीकानेर के प्रवक्ता निर्मल कुमार रांकावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आगामी 3 जनवरी को वैटरनरी ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार सत्यनारायण इन्दौरिया ‘ सत्य’ की कृतियों ‘ काव्य कलश’ एवम् ‘ मायरौ’ का लोकार्पण किया जाएगा तथा बीकानेर संभाग के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा एवम् जयपुर के नवोदित गायक राकेश शर्मा को राष्ट्रीय संदीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
कार्यक्रम संवित सोमगिरीजी महाराज की अध्यक्षता एवम् वन एवम् पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां व प्रोफ़ेसर वासुदेव देवनानी शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन होगा। इस कार्यक्रम में वेटरनरी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. ए. के. गहलोत ,बीकानेर शहर (पश्चिम ) विधायक डॉ. गोपाल जोशी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम में उदीयमान गायक राकेश शर्मा शानदार संगीतमय प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के शैक्षणिक एवम साहित्यक जगत से जुडी प्रबुद्ध हस्तियां शिरकत करेगी ।
श्री इंदौरियो जी की कृति “मायरौ” का प्रबुद्ध पाठको में नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम संवित सोमगिरीजी महाराज की अध्यक्षता एवम् वन एवम् पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां व प्रोफ़ेसर वासुदेव देवनानी शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन होगा। इस कार्यक्रम में वेटरनरी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. ए. के. गहलोत ,बीकानेर शहर (पश्चिम ) विधायक डॉ. गोपाल जोशी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम में उदीयमान गायक राकेश शर्मा शानदार संगीतमय प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम में राजस्थान के शैक्षणिक एवम साहित्यक जगत से जुडी प्रबुद्ध हस्तियां शिरकत करेगी ।
श्री इंदौरियो जी की कृति “मायरौ” का प्रबुद्ध पाठको में नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।