बीकानेर । सेठशेरमल फतेहचंद डागा ट्रस्ट की ओर से रविवार को गंगाशहर में आचार्य नानेश के नाम से पूर्ण सुविधा युक्त आंखों के अस्पताल का शुभारंभ गीतांजली, अनिल डागा, रोटेरियन नयनतारा, डॉ.डी.आर.छलानी ने किया।
यह चिकित्सालय डागा ट्रस्ट के ट्रस्टी जेठमल डागा की स्मृति में उनके भाई अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष चंपालाल डागा, बैंगलोर निवासी धनराज डागा, जयचंद लाल डागा, देहली निवाली कमलचंद डागा, पूर्व फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य विमल डागा ने बनवाकर संचालन के लिए रोटरी क्लब के सुपुर्द की।
ट्रस्ट के चंपालाल डागा के अनुसार अस्पताल में फैको पद्धति से इलाज किया जाएगा तथा प्रत्येक माह निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।