jaipur_literator_fest
jaipur_literator_fest
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज आज ,कई हस्तियाँ होंगी शामिल

जयपुर । साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का बुधवार को आगाज होगा। पांच दिन चलने वाले साहित्योत्सव में देश-दुनिया से साहित्य की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इस फेस्टिवल में पांच दिनों तक रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ जश्न का माहौल दिखाई देगा। विभिन्न भाषाओं, धर्मों,  देशों, राजनीतिक विचारधाराओं और अलग-अलग विधाओं से जुड़े वक्ता एकजुट होंगे। शब्द और साहित्य के इस उत्सव में देश-विदेश से 300 से अधिक वक्ता और 140 संगीतकार अपने फन का कमाल दिखाएंगे। इस बार भी उत्सव में चर्चाओं के बहाने साहित्य-संस्कृति का समागम होगा।

विश्व के इस सबसे बड़े मुफ्त साहित्योत्सव में प्रमुख मुद्दों पर एजेंडा तय करने वाली चर्चाएं होंगी जो वैश्विक आर्थिक संकट से लेकर ई-बुक्स के बढ़ते चलन और पश्चिम एशिया की मौजूदा राजनीति से लेकर भारतीय भाषाओं के प्रकाशन पर केंद्रित होगी।

टीमवर्क आट्र्स की ओर से पेश इस साहित्योत्सव में 298 से अधिक स्वयंसेवकों की टीम जुटी है और 600 क्रू-वॉलेन्टियर्स कार्यरत हैं जो इस पूरे आयोजन को सुगम तरीके से संचालित करेंगे।

‘द पॉयटिक इमेजिनेशन’होगी खास

लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन की थीम ‘द पॉयटिक इमेजिनेशन’ पर आधारित होगी। इसमें मौजूदा वक्त के तीन प्रमुख कवियों के बुधवार सुबह के भाषण में यह थीम प्रमुख होगी। इस सत्र में जिसे जाने माने लेखन और अनुवादक अरविंद कृश मेहरोत्रा, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अशोक वाजपेयी तथा पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता विजय शेषाद्रि शामिल होंगे। वे कविताओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

ये दस हस्तियां होंगी विशेष आकर्षण

पांच दिन तक चलने वाले इस साहित्यिक मेले के अन्य आकर्षण में नोबेल पुरस्कार विजेता वी.एस. नायपॉल, मैन बुकर पुरस्कार विजेता इलीनॉर कैटॉन, जानेमाने घुमक्कड़ लेखक पॉल थैरो, अभिनेत्री वहीदा रहमान, शबाना आज़मी और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अलावा विख्यात उपन्यासकार साराह वॉटर्स, कैमिला शम्सी, अमित चैधरी तथा एलिमीर मैकब्राइड शामिल हैं।

शहर में अलग-अलग जगहों पर होंगे आयोजन

इस साल इस साहित्योत्सव का दायरा डिग्गी पैलेस की दीवारों को लांघ रहा है और 10 अन्य स्थलों पर भी इस उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें क्लाक्र्स, आमेर में म्युजि़क स्टेज, नारायण निवास में जयपुर बुकमार्क और 21 तथा 22 जनवरी को आमेर महल तथा हवा महल में धरोहर एवं संस्कृति पर केन्द्रीत दो विशेष सत्रों का आयोजन प्रमुख है, जिन्हें राजस्थान पर्यटन निगम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।