लखीमपुर-खीरी जिले में स्थानीय शहर लखीमपुर के मोहल्ला नौरंगाबाद स्थित गली में चल रही नमकीन फैक्ट्री से जहां लाखों रुपए के राजस्व का चूना सरकारी खजाने को लग रहा है वहीं नकली हल्दीराम लेकर लोगों को अपनी जेबे खाली करना पड़ रही है, इस काले कारोबार से जहां लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है और एक नामचीन नमकीन उत्पाद कंपनी के नाम को बदनाम कर उसके उत्पाद की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह भी लगा रहे हैं और खाद्य विभाग के आला अफसर अपना अपना हिस्सा लेकर सब कुछ जानते हुए अंजान बने बैठे हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद में एक नमकीन फैक्ट्री बगैर लाइसेंस व जी एस टी के धड़ल्ले से चल रही है
जहां पर गुणवत्ता विहीन व निम्न गुणवत्ता की नमकीन का निर्माण कर शहर व जिले के विभिन्न स्थानों पर बिक्री की जा रही है इतना ही नहीं इस फैक्ट्री का मालिक कथित पत्रकार बताया जाता है जो पत्रकारिता की आड़ में नमकीन बनाने के साथ हल्दीराम हुआ कुमार ब्रांड नेम के पैकेट में भरकर हल्दीराम व कुमार नाम के नकली नमकीन की सप्लाई करके दोनों हाथ से जनता को लूटने में लगे हैं और इस मामले की जानकारी खाद्य अधिकारी अमर सिंह को दिए जाने के आज 4 दिन बाद भी इस काले कारोबार पर कार्यवाही न किया जाना खाद्य अधिकारी अमर सिंह की सलिप्तता का पुख्ता प्रमाण देता है यदि इस फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की जाए तो काफी नकली उत्पाद व हल्दीराम के खाली पाउच बरामद होगे यह तो महज बानगी भर है जिले में 1 दर्जन से अधिक फर्जी व बिना लाइसेंस तथा जी एस टी विहीन नमकीन फैक्ट्रिया चल रही है।(PB)