रोहतक,हर्षित सैनी। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की जिला कार्यकारिणी द्वारा आज स्थानीय मानसरोवर पार्क में एक बैठक जिला प्रधान बलजीत सहारण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ महम के स्कूल में गांव के शरारती तत्वों द्वारा स्कूल स्टॉफ पर हथियारों से जो जानलेवा हमला किया गया, उसकी घोर निंदा की गई। प्रधान बलजीत सहारण ने बताया कि गत दिवस उपायुक्त डॉ. यश गर्ग को ज्ञापन दिया गया और 24 घंटे का समय बीत जाने पर भी सभी अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस पर सभी ने रोष प्रकट किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर कल 3 दिसम्बर तक सभी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और स्कूलों में इस प्रकार होने वाले हमलों से बचाव के लिए सरकार द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो रोष स्वरूप 4 दिसम्बर मंगलवार को रोहतक जिले के सभी शिक्षक संगठनों द्वारा रोहतक के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बलजीत सहारण ने कहा कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हसला राज्य कार्यकारिणी व सभी शिक्षक संगठनों की राज्य कार्यकारिणी से विचार-विमर्श करके राज्य स्तर पर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में राजेश देशवाल, सत्यवान लौरा, अजमेर, सुनील, सुरेन्द्र राठी, आनंद, राजबीर, सतपाल मलिक, श्रीभगवान कादियान, रामराज कादियान, मनोज, दलबीर, सुरेन्द्र, राकेश आदि सहित दर्जनों अध्यापकों ने भाग लिया।
खटीक समाज को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए- पंवार
रोहतक। खटीक समाज रोहतक द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खटीक धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेशाध्यक्ष पूर्ण चंद पंवार शिरकत की। इसके अलावा वशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बागड़ी व कस्टम ऑफिसर जगमोहन पंवार शामिल रहे।
मुख्यातिथि पूर्ण चंद पंवार ने कहा कि खटीक समाज को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए, जब तक समाज अपनी अलग पहचान नहीं बना पाएगा जब तक समाज की उत्थान संभव नहीं है। जो समाज के हित में कार्य करता है, उसका समाज के लोगों को सहयोग देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलाने के लिए भी प्रेरित किया। जो समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन है, उन्हें अपनी जाति नहीं छिपानी चाहिए। उनको आगे बढ़कर समाज के लोगों का साथ देना चाहिए। पूर्ण चंद पंवार ने मृत्यु भोज व दहेज प्रथा पर कटाक्ष भी किया। विशिष्ट अतिथि जगमोहन पंवार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना चाहिए। साथ ही उन्होंने साईंस व तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों का ज्यादा समय घर पर व्यतीत होता है। इसके लिए हर मां-बाप को अपना बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मुख्यातिथि पूर्ण चंद पंवार का खटीक समाज रोहतक के उपप्रधान नंदलाल तंवर ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। सम्मान समारोह में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके तिलक राज तंवर, पैरा ओल्पिंक में भाग ले चुकी पूजा खन्ना के अलावा समाज के प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया।
मिसेज इंटरनेशनल ज्योति बेदी ने बाबा कपिलपुरी से लिया आर्शिवाद
रोहतक। एटीएफ मिसेज इंटरनेशनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली आर्य नगर निवासी ज्योति बेदी ने आज बाबा लक्ष्मणपुरी डेरे पर जाकर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज से आर्शिवाद लिया।
इस अवसर पर बाबा कपिलपुरी महाराज ने कहा कि शहर में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बेहतर मौके युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने ज्योति बेदी को आर्शिवाद दिया कि वो आगे भी इसी तरह शहर का नाम रोशन करती रहे। ज्योति बेदी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर सकी। उन्होंने यह स्थान हासिल करने पर रोहतक की जनता से मिल रहे असीम प्रेम के लिए धन्यवाद भी किया।
अजय चौटाला को किस बिनाह पर पार्टी से निकाला- दिग्विजय चौटाला
रोहतक इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज महम हलके के गांव भैणी महाराजपुर का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों को 9 दिसम्बर को जींद में आयोजित होने वाली 9 दिसम्बर को समस्त हरियाणा सम्मेलन में पहुंचने का न्यौता दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनेलो प्रकरण में हमारी एक प्रतिशत गलती हो सकती है लेकिन पार्टी ने अजय चौटाला को किस बिनाह पर पार्टी से निकाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनैतिक राजधानी महम है। चौ. देवीलाल का यहां से गहरा नाता रहा है। वे यहां से चुनकर ही देश के उपप्रधानमंत्री पद पर पहुंचे थे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि समस्त हरियाणा सम्मेलन में सबसे अधिक भागीदारी महम हलके की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है तथा उन्हें भरोसा है कि प्रदेश की जनता उन्हें न्याय जरूर देगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। इसके अलावा आज रोहतक के ग्रीन रोड पर पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया व पूर्व शहरी अध्यक्ष राजेश की सैनी की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्त्ताओं को जींद पहुंचने का आह्वान किया गया।
भैणी महाराजपुर में आज मुख्य रूप से जिला प्रभारी पदम सिंह दहिया, सहप्रभारी धर्मपाल मकडौली, बलवान सुहाग, संजय बल्हारा, रविन्द्र सांगवान, एडवोकेट प्रदीप, महन्त सतीश दास, हरज्ञान ठेकेदार, एडवोकेट वेदप्रकाश, रामदिया राठी, अजय मलिक, पूर्व चेयरमैन नरेश, मा. प्रताप सिंह, राजेन्द्र भैणी महाराजपुर, जगमाल, बादाम सिंह, लीला रापडिय़ा, अजमेर, सतबीर, राम सिंह, पूर्व सरपंच रामबिलास, छाजू, बलराम मकडौली, जितेन्द्र बल्हारा, मीना मकडौली, मूर्ति देवी, राजा बहलम्भा, जोगिन्द्र फरमाणा, अशोक, मामन, काला, अनिल गिरावड़, अजमेर सिवाच, सूबे सिंह सैमान, पूर्व सरपंच दलीप, कृष्ण घणघस, धर्मसिंह गूगाहेड़ी, अजमेर सिवाच, सूबे सिंह, कृष्ण खत्री, सुनील, प्रताप मदीना, हवा सिंह नम्बरदार, सन्दीप हुड्डा, सतीश भालौठ, दलबीर नम्बरदार, सोनू जांगड़ा, मन्जीत अजायब, अजमेर नम्बरदार, रघबीर गोयत, राजू गोयत, ओम सिंह, गोलू, सुरेन्द्र बल्हारा, ईश्वर गद्दी खेड़ी, कैप्टन सुमेर, होशियार, अनिल राठी, नसीब, देवेन्द्र खटक, रींकू बिढलान, अशोक सिवाच, बलवान सैमाण, रिसाल सैमाण, देशराज, बलजीत राठी, भीम पहलवान, बलजीत राठी आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
इंटरनेशनल अम्बेडकर कॉनक्लेव में प्रो. सुमेधा धनी ने किया बाबा साहब पर पत्रिका का विमोचन
रोहतक। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिक्किम के सूचना एवं जनसंपर्क तथा स्वास्थ्य मंत्री अर्जुन कुमार घतानी ने रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुमेधा धनी के नेतृत्व में गत दिवस अन्तर्राष्ट्रीय आंबेडकर सम्मेलन में सिक्किम हेराल्ड पत्र व बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 127वें जन्मवर्ष पर निकाली गई भीम चेतना नामक पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अर्जुन कुमार घतानी ने कहा कि पत्रकारों को समाज में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि आज भी कई विषय ऐसे हैं, जिनकी भारतीय परिपेक्ष्य में खुलकर चर्चा होनी चाहिए लेकिन समाज के प्रहरी ऐसे मामलों को न छेडकऱ उत्तेजित पत्रकारिता करते हुए कुछ गलत घटनाओं को प्रकाशित करते रहते हैं। इससे समाज पर सकारात्मक की जगह नकारात्मक असर पड़ता है। जिसे दूर करने के लिए हर पत्रकारों को सजग रहना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो. सुमेधा धनी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के नाम पर इस पत्रिका का विशेष अंक निकाला गया है। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हर भारतवासी को ऐसा सशक्त कानून दिया है, जिसका मुकाबला विश्व के गिने-चुने देश ही कर पाते हैं। संविधान ने हर भारतवासी को समान माना है और गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वालों के लिए विशेष कानून बनाकर उन्हें आगे बढऩे का रास्ता प्रशस्त किया है।
इको राइडर्स क्लब ने साईक्लिंग कर दिया तेल बचाने का संदेश
रोहतक इको राइडर्स क्लब की ओर से रविवार को शहर में सिटी राइड का आयोजन किया गया। इस राइड के जरिए जहां एक ओर साईक्लिंग को बढ़ावा दिया गया, वहीं तेल बचाने का संदेश दिया गया। क्लब के सदस्यों ने सेव फ्यूल से संबंधित कार्ड साथ में ले रखे थे। खास तौर पर साईक्लिंग में रिकॉर्ड धारी डा. रोहित दहिया शामिल हुए, जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 3500 किलोमीटर तक की साईक्लिंग 16 दिन में की थी। डा. दहिया पीजीआई में हाऊस सर्जन हैं। यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता प्रवीन गहलावत ने दी।
उन्होंने बताया कि इको राइडर्स क्लब के सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली बाईपास पर इक_े हुए। फिर वहां से झज्जर बाईपास, झज्जर चुंगी, काठमंडी रोड, शांत मई चौक, छोटूराम चौक, मानसरोवर पार्क, डी पार्क, मेडिकल मोड़ होते हुए वापस दिल्ली बाईपास पर पहुंचे। इसके बाद शीला बाईपास के नजदीक साइक्लिंग का समापन हुआ। साथ ही भविष्य में साइक्लिंग को बढ़ावा देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
जगमति सांगवान ने किया दर्जनों कालोनियों का दौरा
रोहतक। मेयर पद की उम्मीदवार डा. जगमति सांगवान ने दो दिन में दर्जनों कालोनियों का दौरा किया व चुनावी बैठकों को संबोधित किया। उन्होंने षीतल नगर, षुगर मील कालोनी, जनता कालोनी, विजय नगर, एकता कालोनी, कमला नगर, सुनारियां, बोहर, जसबीर कालोनी सेक्टर 3 हाऊसिंग बोर्ड रोहतक आदि में सभाएं की।
उन्होंने कहा कि बड़ी विचित्र बात है कि नगर निग्म बनने व करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के तहत आने वाली बाहरी कालोनियों व गांवो में पीने के पानी की भारी समस्या है। षहर में केवल 2 ही जलघर हैं जबकि पूरी आबादी की जरूरतें पूरी करने के लिए कम से कम 6 जलघर होने चाहिएं। गांवों में हर रोज पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। स्वच्छ पीने के पानी के अभाव में बड़े पैमाने पर बिमारियां फैल रही हैं। इसके अलावा बाहरी कालीनियों में बुनियादी नागरिक सुविधाओं का भारी अभाव है। सड़़कों को हालात बेहद खस्ता है। गंदे पानी की निकासी का प्रबंध नहीं है। विकास के नाम पर भारी डेवलैपमैंट चार्ज वसूले जा रहे हैं जबकि कालोनियों में विकास का कहीें नाम नहीं है। उन्होंने सभाओं में अपील की कि चुनाव में दरांती हथोड़े व सितारे का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि इन समस्याओं का समाधान करवां पाएं।
चेतना सद्धभावना रथ यात्रा का होगा भव्य स्वागत-चित्रा सरवारा
अम्बाला छावनी। देश में सद्धभावना, एकता और भाईचारा कायम करने, भगवान अग्रसेन जी के समता एवं सद्भावना के सिद्धांतों को विश्वभर में पहुंचाने के लिए पुणे महाराष्ट्रा से अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रोहा, हरियाणा तक जाने वाली ऐतिहासिक अग्र-चेतना सद्धभावना रथ यात्रा 4 दिसम्बर को अम्बाला छावनी में आएगी, जिसका भव्य स्वागत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव चित्रा सरवारा द्वारा किया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 497 निरस्त करने से समाज में बढ़ रहा है व्याभिचार
रोहतक। आदिकाल से चले आ रहे हिंदु धर्म में विवाह को एक पवित्र गठबंधन माना है और किसी भी आक्रान्ता ने हिंदू धर्म की इस पवित्र व मजबूत संस्था को तोडऩे के लिए प्रयास नहीं किए लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने भादस की धारा 497 को निरस्त करके एडल्ट्री को कानूनी जामा पहना दिया है, जिससे समाज में जारता बढ़ेगी और शादी जैसा मजबूत रिश्ते व पूरा समाज तहस-नहस हो जाएगा। यह बात स्थानीय मैना पर्यटक केंद्र पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मानव एवं नागरिक अधिकार रक्षा संगठन के संरक्षक एडवोकेट लोकेश कुमार मलिक ने कही। उन्होंने कहा कि धारा 497 को निरस्त करने से समाज में व्याभिचार बढ़ रहा है तथा इससे हिंदू मैरिज एक्ट की साख भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
उनका कहना था कि अदालत के आदेशों पर सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को तुरन्त लोक लगानी चाहिए। इसके लिए सरकार संसद में अध्यादेश लाकर इस कानून पर रोक लगाए या फिर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पुर्नसुनवाई करते हुए आदेश पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि समाज में अभी 3-4 ऐसे मामले हुए हैं, जिसमें किसी प्रेमी की शिकायत पर अदालत के आदेशों से किसी की पत्नी को सरकारी अमले ने पहुंच कर अपने कब्जे में ले लिया। जिससे समाज में वैवाहिक प्रणाली की टूट तथा जारता का प्रभुत्व बढ़ रहा है। इससे समाज किस दिशा में जायेगा इसका अंदाजा कोई भी सामान्य व्यक्ति आसानी से लगा सकता है।
5 को हेमसा का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल निदेशक से करेगा मुलाकात-धर्मबीर फौगाट,
रोहतक। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हेमसा सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के तत्वावधान में स्थानीय सुखपुरा चौक स्थित संघ कार्यालय में राज्य स्तरीय बैठक प्रांतीय अध्यक्ष संदीप सांगवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राज्य स्तरीय बैठक में बैठक का मांग पत्र महासचिव कमलजीत बख्तवा द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी आंदोलन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में समस्त 22 जिला प्रधान सचिव के अलावा 21 सदस्यीय राज्य कमेटी सदस्यों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ राज्य अध्यक्ष धर्मबीर फौगाट, राज्य ऑडिटर सतीश सेठी ने देश व प्रदेश की राजनीतिक हालात व सरकारी विभागों पर निजीकरण प्रभाव पर चर्चा करते हुए बताया कि पूंजीपति नीतियों के चलते भाजपा सरकार सरकारी विभागों को उजाडऩे पर तुली हुई है। जब सरकारी विभागों का निजीकरण हो जाएगा तो फिर युवाओं को रोजगार कैसे मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए खोले गए सरकारी विभागों को बचाने के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। ऑल इंडिया स्टेट गर्व. एम्लाईज फैडरेशन के आह्वान पर 20 दिसम्बर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन व 8-9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी भाग लेने का फैसला लिया गया।
हेमसा की प्रांतीय उपाध्यक्ष शर्मिला हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा सदन में बैठे अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में काम करने वाले लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को 30 साल सेवा के बाद भी पदोन्नति नसीब नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग में वर्षों से पद खाली पड़े हैं लेकिन पदोन्नतियांं नहीं की जा रही हैं। पदोन्नति करना तो दूर रहा उलटा लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची तक दूर नहीं की गई है। शिक्षा विभाग की रीढ़ कहलाने वाले कर्मचारियों को अपनी विभागीय समस्याओं के लिए बार-बार शिक्षा सदन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
शर्मिला हुड्डा के अनुसार शिक्षा विभाग में 150 पद सहायक, 30 पद आंकड़ा सहायक, 50 पद उपाधीक्षक, 30 पद अधीक्षक के वर्षों से खाली पड़े हैं। पदोन्नति मामलों की फाईले भी धूल फांक रही हैं। पदोन्नति इंतजार में बैठे कर्मचारी शिक्षा सदन की कार्यप्रणाली से शिकार होकर सेवानिवृत हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हेमसा द्वारा शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, निदेशक से बार-बार मिटिंगे की हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए संगठन ने राज्यस्तरीय बैठक कर फैसला लिया है कि आगामी 5 दिसबर को राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल निदेशक सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा से पंचकुला में मुलाकात कर तमाम मांगों बारे विस्तृत चर्चा करेगा।(PB)