OmExpress News / New Delhi / भारत की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप ने वॉलमार्ट इंडिया को खरीद लिया है। फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया की 100 फीसद हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट नया डिजिटल मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल भी लेकर आ रहा है। (Flipkart Acquires Walmart India)
फ्लिपकार्ट इस कदम से वॉलमार्ट इंडिया की मजबूत होलसेल क्षमताओं का फायदा उठा सकेगी और किराना व एमएसएमई की ग्रोथ को बढ़ा सकेगी। साथ ही इस कदम से कंपनी के किराने के व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी, जो तेजी से प्रतिस्पर्धी हो रहा है।फिल्पकार्ट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘फिल्पकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग के साथ हम टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स और देश भर में छोटे व्यापारं को फाइनेंस करने में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे।
अगस्त में लॉन्च होगी फिल्पकार्ट होलसेल
फिल्पकार्ट होलसेल फिल्पकार्ट होलसेल यूनिट अगस्त में लॉन्च होगी और इसमें सबसे पहले ग्रॉसरी और फैशन कैटेगरीज के लिए सेवाएं होंगी।वॉलमार्ट इंडिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर अग्रवाल एक सुचारु संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के साथ बने रहेंगे, इसके बाद वे वॉलमार्ट के भीतर एक अन्य भूमिका में चले जाएंगेयहां बता दें कि करीब दो साल पहले वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर में 77 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी। अब फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया को ही खरीद लिया है।
जियोमार्ट, उड़ान, मेट्रो कैश एंड कैरी और अमेजन के बी2बी डिवीजन से सीधी प्रतिस्पर्धा : कृष्णामूर्ति
कंपनी ने यह सौदा ऐसे समय में किया है, जब रिलायंस का जियोमार्ट देश के ई-कॉमर्स सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च होने के बाद कंपनी की जियोमार्ट, उड़ान, मेट्रो कैश एंड कैरी और अमेजन के बी2बी डिवीजन से सीधी प्रतिस्पर्धा होगी कृष्णामूर्ति ने कहा, ‘वॉलमार्ट इंडिया के अधिग्रहण से थोक व्यापार में गहरी विशेषज्ञता के साथ एक मजबूत टैलेंट पूल जुड़ गया है, जो किराना और एमएसएमई की जरूरतों को संबोधित करने में हमारी स्थिति को मजबूत करेगा।’