6jan-OM-sardi-kohra

दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। शनिवार सुबह भी कई जगह घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली-एनसीआर में सुबह 7 डिग्री पारा दर्ज किया गया। ठंड का असर यातायात पर भी काफी पड़ रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी घटने की वजह से 49 ट्रेनें लेट हैं तो वहीं 18 ट्रेन रद्द कर दी गई है। बताया जाता है कि कश्मीर में गुलमर्ग और पहलगाम और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है, जबकि शुक्रवार दोपहर के बाद जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर हिमस्खलन की एक घटना में एक कैब चपेट में आ गई। यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। दिल्ली आसपास के साथ-साथ राजस्थान के जयपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, फतेहपुर, बीकानेर आदि क्षेत्रों में शुक्रवार रात्रि को अधिक ठंड पड़ी वहीं शनिवार सुबह कोहरे से शुरुआत हुई है। लोग अलाव ताप कर सर्दी दूर भगाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जाता है कि शनिवार दिनभर ठंडक रहेगी। धूप निकल गई तो थोड़ी राहत मिल सकती है।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

You missed