किसान नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी के 91 वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बीकानेर। ग्रामीण क्षेत्र के युवा समय समय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे इसके लिए उचित मार्ग दर्शन की आवश्यकता पडती है। इसकें लिए खेल कूद व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होते रहना चाहिए। यह उद्गार पूर्व गृह मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने व्यक्त किये। बेनीवाल किसान नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी के 91 वें जन्मदिवस पर बोल रहे थे। भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बोलते हुए उन्होने कहा कि प्रति वर्ष खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडियों को सुनहरा मौका दिया जा रहा है जो प्रतिभाओं को निखारने वाला सबित हो रहा है। बेनीवाल ने सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने की बात कही।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति के विचार मायने रखते है। उन्होने स्व. भीमसेन चौधरी को किसानों का सच्चा साथी बताते हुए शिक्षा को बढावा देने वाले व्यक्ति बताया। मेघवाल ने कहा कि हम सबको अपने विचारों को सही दिशा देकर एकता का परिचय देना चाहिए। इससें पूर्व छात्रावास में स्थित स्व. भीमसेन चौधरी की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति प्रधान श्योदानाराम नायक, उपप्रधान पतराम गोदारा, केविएसएस चैयरमैन लाधुराम थालोड, कृषि मंडी चैयरमैन बाबूखां कूरेशी, समाज सेवी डॉ सुभाष गोयल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किसनलाल गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड, उरमूल डेयरी पूर्व चैयरमैन राजाराम झोरड, गणेशाराम मेघवाल, अजय गोड, युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष गोविन्द गोदारा, महीपाल सारस्वत ने भी विचार व्यक्त किये। इससें पूर्व श्योदानाराम नायक ने गोविन्दराम मेघवाल व बाबूखां कूरेशी ने वीरेन्द्र बेनीवाल को साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया वही छात्रावास अध्यक्ष लालचन्द गोदारा ने मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
समापन समारोह में फुटबॉल, बॉलीवाल व कब्ड्डी की विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रोफी देकर तथा छात्रावास की विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में पूर्व मंत्री एवं किसान नेता स्व.श्री भीमसेन चौधरी की 91 वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रही 9 वी खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को बॉलीवाल,फुटवॉल व कब्ड्डी के फाईनल मैच खेले गए।
छात्रावास अधीक्षक एवं खेल संयोजक आर.पी.गोदारा ने बताया कि बॉलीवाल मेंलूणकरणसर बी टीम लूणकरणसर ए को हराकर विजेता बनी। कब्ड्डी में ओम कल्ब लूणकरणसर टीम ने मनाफरसर को पटखनी दी वही फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल में घडसाना ने छात्रावास की टीम को मात देकर विजेता ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। सम्पूर्ण खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए बेहतरीन खिडाली के रूप में भूपेन्द्र (फुटबॉल), जीतेन्द्र गाट(कबड्डी) व प्रेम कुमार मूण्ड(बॉलीवाल) को समानित किया गया।