हरियणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के पीए साइबर क्राइम व बैंक ठगी के शिकार हो गए। किसी ने उनके बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिये। जेएनएन, हिसार। हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के पीए व शांति विहार कॉलोनी निवासी ललित शर्मा के बैंक खाते से 15 हजार 300 रुपये निकाल लिए। इन रुपयों से ऑनलाइन मून फ्रॉग मोबाइल गेम्स भी खरीदी गई हैं। उनका कहना है कि उनके पास न कोई कॉल आई और न ही किसी ने ओटीपी पूछा। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दी है।
शिकायतकर्ता ललित शर्मा ने बताया कि शहर के जिंदल पुल के समीप एसबीआइ की ब्रांच में उनका खाता है। 19 जनवरी की शाम चार बजे उनके मोबाइल एक के बाद एक दो संदेश आए। जब उन्हें देखा तो पता चला कि बैंक खाते रुपये निकल रहे हैं। दो बार 5900-5900 की ट्रांजेक्शन हुई। तुरंत खाता ब्लॉक करवाने के लिए कदम उठाया तो एक और ट्रांजेक्शन हुई और खाते से 3500 रुपये कट गए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरंत उन्होंने अपना एटीएम कार्ड संभाला तो वह उनके ही पास था। ओटीपी के लिए मोबाइल चेक किया तो उसमें भी कोई मैसेज नहीं था। तब बैंक में जाकर अधिकारियों से संपर्क किया। उन्हें मामले की जानकारी दी और पूछा कि कैसे बिना ओटीपी के खाते से रुपये निकल सकते हैं। मगर बैंक प्रबंधन की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।