वर्षों पुरानी रेल फाटकों की समस्या से मिलेगी निजात, जून में आयेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभू
वर्षों पुरानी रेल फाटकों की समस्या से मिलेगी निजात, जून में आयेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभू
वर्षों पुरानी रेल फाटकों की समस्या से मिलेगी निजात, जून में आयेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभू

बीकानेर ।  लंबे समय से नहरी क्षेत्र के किसानेां के लिए सिंचाई पानी, रेलवे वर्कशाप हो, संसद में आमजन के हितों से जुड़े सवाल पूछने की बात हो या फिर  केंद्र सरकार की आमजन को प्ररित करने की अपील सांसद अर्जुन राम मेघवाल हमेशा ही अव्वल  रहे है। सांसद से  प्रेरित होकर शहर के एक सौ से अधिक नागरिकों ने गैस सब्सिडी केा भी छोड़ दिया है। वंही सांसद स्वंय अपने आवास से संसद भवन तक भी साईकिल से जाते है। इसके साथ ही सांसद ने लंबे समय से अटके कार्यों को करवाकर मरुनगरी के विकास की राह भी आसान बनाई है। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू जून माह में यंहा आंएगे और वर्षेां पुरानी रेल फाटकों की समस्या से शहर के लोगों केा निजात दिलायेंगे।

सौलहवीं लोकसभा का एक साल पूरा होने पर सांसद एवं लोकसभा के भाजपा मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि पिछले एक साल में भाजपा ने कई अच्छे काम किए हैं जिनमें बांग्लादेश के साथ 41 साल पुराने करार पर हस्ताक्षर किए और इससे दोनों देशों की सीमाओं पर बसी कॉलोनियों का क्षेत्रफल निर्धारित किया जा सकेगा। बीकानेर संभाग को वर्ष 2016 से नियमित रुप से वायु सेवा मिलेगी इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारियंा कर ली है। नागरिक उडडयन मंत्रालय 35 सीटर 8 विमान खरीदेगा, जिनमें से 7 विमान नियमित रुप से नार्थ इस्ट व एक विमान दिल्ली,बीकानेर व जैसलमेर के लिए सेवांए प्रदान करेगा। इस क्षेत्र को नियमित विमान सेवा मिलने से व्यापार,औधेागिक,शैक्षणिक क्षेत्र में प्रगति होगी।

सांसद ने कहा कि पिछले दिनेां क्षेत्र में ओलावृष्टि व बिना मौसम की बरसात से किसानेां को भारी नुकसान उठाना पड़ा इसके लिए नियमित रुप से सरकार के साथ संवाद स्थापित कर अब तक का सबसे बड़ा लाभ किसान वर्ग का दिलाया। नहरी क्षेत्र के किसानेां के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग किसान लंबे समय से कर रहे थे, इसके लिए राज्य व केंद्र सरकार के साथ साथ पंजाब से भी बातकर इसका समाधान करवाया ताकि किसान समय पर अपनी फसल की पैदावार ले सकें।

उन्होने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुदद लंबे समय से उठ रहा है इसके लिए भी सकारात्मक प्रयास हो रहे है।

बीकानेर के लालगढ़ रेलवे वर्कशाप के लिए 88 करोड़ रुपये के प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भिजवाये गये थे, जिसमें से बजट घेषणा में 50 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये गये थे। इसमें से दस करोड़ रुपये अभीमिल गये है। आने वाले समय में इस वर्कशाप में ब्राडगेज के और अधिक काम करवाये जायेगंे जिसमें कोच ओवरहालिंग के काम होंगे। इसके साथ ही यंहा पर नये कार्मिकेां की भी भर्तियां की जायंेगी।  जबकि पूर्व में बजट न होने के कारण रेलवे वर्कशाप के कगार पर पहुंच गया था इससे इसको नया जीवनदान मिल जायेगा।

रेल मंत्री जून में आंएगे

बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू जून माह में यंहा आंएगे तब इस क्षेत्र को बड़ी सौगात मिलेगी। बीकानेर की लम्बे समय से रेल फाटक की समस्या के समाधान के लिए अगले महीने रेल मंत्री सुरेश प्रभु बीकानेर आएंगे। यंहा कि बरसों पुरानी रेल फाटक की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। रेलमंत्री ने कहा है कि वे जून के प्रथम सप्ताह या अंतिम सप्ताह में बीकानेर आएंगे और उसी दिन रेल मंत्री से बीकानेर की बरसों पुरानी रेल फाटक की समस्या का समाधान करवा लिया जाएगा।

सासंद की प्रेस र्वाता में ये रहे उपस्थित

इस  दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर सोलंकी प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री युधिष्ठर सिंह भाटी, कुम्भाराम सिद्ध, मोहन सुराणा, प्रेमसुख सारण, उदाराम भादू, प्रवक्ता अशोक भाटी शामिल हुए।