भारत-मंगोलिया के बीच 14 समझौते, मोदी ने तीरंदाजी में अजमाया हाथ
भारत-मंगोलिया के बीच 14 समझौते, मोदी ने तीरंदाजी में अजमाया हाथ
भारत-मंगोलिया के बीच 14 समझौते, मोदी ने तीरंदाजी में अजमाया हाथ

उलान बतोर । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंगोलिया, भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अभिन्न अंग है। उन्होंने मंगोलिया को आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर की धनराशि ऋण देने की भी घोषणा की। मोदी ने प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद यहां कहा कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों और कूटनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए सहमत हैं। मोदी ने कहा कि दोनों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र के भविष्य से भी करीब से जुड़े हैं। उन्होंने कहा,’हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने, स्थिरता और समृद्धि लाने की दिशा में साथ काम कर सकते हैं।’ मोदी ने कहा,’आप हमें अपना तीसरा पड़ोसी और आध्यात्मिक पड़ोसी कहते है। हम इस सम्मान के साथ जुड़ी सभी उत्तरदायित्वों को हमेशा पूरा करेंगे।’
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मंगोलिया विश्व के सभी लोकतांत्रिक राष्ट्रों के बीच एक नई चमकती रोशनी है। मोदी ने रविवार को मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारी दुनिया में मंगोलिया लोकतंत्र की नई चमकी रोशनी है।’ भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मंगोलिया की संसद को रविवार को विशेष कार्यवाही के लिए खोला गया।

नरेंद्र मोदी ने  परंपरागत मंगोलियाई समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर मोदी परंपरागत मंगोलियाई परिधान पहने थे। उन्होंने मंगोलिया की सोला टोपी भी पहनी थी। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ समारोह में शिरकत करने वाले मोदी ने आत्मविश्वास के साथ तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया।

इस दौरान, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सेखानबिलग और अन्य मोदी को ध्यान से देखते रहे और मुस्कराकर तालियां बजाई। इसके बाद सेखानबिलग ने भी तीरंदाजी में हाथ आजमाया। इस परंपरागत समारोह में खेले जाने वाले तीन खेलों में से एक तीरंदाजी भी है, जबकि दो अन्य खेल कुश्ती और घुड़सवारी है।