Jaipur Metro
Jaipur Metro
अलविदा 2015 : मेट्रो सिटी के साथ-साथ रिसर्जेंट हुआ राजस्थान

जयपुर समृद्ध विरासत और ऐतिहासिक धरोहरों से दुनियाभर में पहचाना जाने वाला राजस्थान अपनी नई पहचान बना रहा है वर्ष 2015 राजस्थान को ऐसी कई नई पहचान देने वाला साबित हुआ

जयपुरवासियों को मिली मेट्रो की सौगात

पर्यटन मानचित्र पर अपनी सुनियोजित बसावट और समृद्ध विरासत के लिए खास पहचान रखने वाली ऐतिहासिक गुलाबी नगर को एक नई सौगात मिली ‘हैरिटेज सिटी’ से जयपुर अब ‘मेट्रो सिटी’ बन गया इसके साथ ही जयपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा के साथ मुंबई, कोलकत्ता, बेंगलुरू जैसे महानगरों के मेट्रो रेल क्लब में भी शामिल हो गया जयपुर मेट्रो को मानसरोवर से चांदपोल के बीच चलाया गया, जो कि प्रतिदिन चलने वाली मेट्रो रेल सुबह 6.45 से शाम 9.00 बजे के बीच दस से पंद्रह मिनट की आवृत्ति में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है

राजस्‍थान बना सौर ऊर्जा उत्‍पादन में नंबर 1

राजस्‍थान सौर ऊर्जा में 1260 मेगावॉट का उत्पादन कर देश में नंबर बन गया है केन्द्र सरकार ने राज्य में सौर ऊर्जा की विपुल सम्भावनाओं को देखते हुए जोधपुर के भड़ला में फेज तीन और चार को भी स्वीकृति दी वहीं जैसलमेर में एक हजार मेगावॉट सोलर पार्क के लिए भी स्वीकृति दी इससे पहले भड़ला में सोलर पार्क फेज टू को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी थी इस तरह से तीन हजार एक सौ अस्सी मेगावॉट के सोलर पार्क की केन्द्र से मंजूरी लेने वाला भी राजस्थान पहला राज्य हो गया अभी प्रदेश में बारह सौ साठ मेगावॉट सोलर एनर्जी उत्पादन कर देश में नम्बर वन बना हुआ है इसके बाद दूसरे नम्बर पर गुजरात का नाम आता है तीसरे नम्बर पर मध्य प्रदेश है

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को इस साल लॉन्च कर दिया भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य जनता द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्चे को कम करना, चिकित्सा पर व्यय को बीमा के माध्यम से रक्षित करना, गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालय में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढ़ाना और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में डाटाबेस तैयार करना है इस योजना के अंतर्गत जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा साथ ही सभी सुविधाएं नि:शुल्क (केशलेस) हैं इस योजना के तहत चिन्हित प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों हेतु 30 हजार और चिन्हित गंभीर बीमारियों हेतु 3 लाख रु. का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा