State Level Republic Day Preparation Inspection Bikaner
State Level Republic Day Preparation Inspection Bikaner
राज्य स्तरीय गणंतत्र दिवस समारोह : प्रशासन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बीकानेर । जिला कलक्टर पूनम एवं पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने मंगलवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ डॉ करणीसिंह स्टेडियम, वेटरनरी विश्वविद्यालय, सादुल क्लब मैदान, शहीद स्मारक और लालगढ़ पैलेस में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होगा। इसके मद्देनजर यहां मरम्मत, लाइटिंग, पार्क रख-रखाव, रंग-रोगन सहित विभिन्न कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने स्टेडियम की बैठक क्षमता, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी एवं आमजन के प्रवेश एवं निकास मार्गों, सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रारम्भिक तैयारियों को देखा। स्टेडियम में ब्लॉकवार बैठक व्यवस्था तथा इनमें बैठने वाले अतिथियों एवं आमजन का निर्धारण करने के निर्देश दिए। स्टेडियम के प्रवेश एवं निकास मार्गों का निर्धारण कर, आमजन को इनसे अवगत करवाने को कहा, जिससे मुख्य समारोह के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रोटोकॉल के लिहाज से पार्किंग जोन बनाने तथा ट्राफिक नियंत्रण की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह के दौरान टेंट, कुर्सियां, पेयजल, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
‘एट होम’ स्थल का लिया जायजा
जिला कलक्टर ने वेटरनरी विश्वविद्यालय में गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले ‘एट होम’ की तैयारियों को भी देखा। विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाई और आवश्यकता के अनुसार सड़क पेचवर्क आदि करवाने के निर्देश दिए। ‘एट होम’ स्थल का जायजा लिया तथा यहां बैठक व्यवस्था, पेड़ों पर लाइटिंग तथा अन्य साज-सज्जा आदि तैयारियों के बारे में जाना एवं विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव तथा अन्य कक्षों की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने ‘एट होम’ स्थल पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्राी सहित विभिन्न वीआईपी, पुरस्कार प्राप्त करने वालों तथा अन्य आमंत्रित लोगों के प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर कुलपति डॉ. ए.के. गहलोत तथा कुलसचिव प्रेमसुख बिश्नोई मौजूद रहे।
सादुल क्लब मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘एट होम’ के पश्चात् सादुल क्लब मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर लगभग छह हजार लोगों के बैठने की ब्लॉकवार व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने इसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने, कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश द्वारों के निर्धारण, पेयजल तथा सफाई की माकूल व्यवस्थ के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लालगढ़ पैलेस में भी विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा।
‘शहीद स्मारक’ का हो बेहतरीन सौंदर्यकरण
जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क स्थित ‘शहीद स्मारक’ का अवलोकन भी किया तथा इसकी साफ-सफाई, सभी फव्वारे एवं लाइटें चालू करने, पार्क के रख-रखाव के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक का बेहतरीन सौंदर्यकरण हो। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्रा के सभी सर्किलों के सौंदर्यकरण, लाइटिंग तथा फव्वारे दुरूस्त करवाने, सार्वजनिक स्थानों पर भित्ति चित्रा बनवाने सहित छोटे-छोटे बिंदुओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एस. के. नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) भवानी शंकर, नगर विकास न्यास सचिव अजय असवाल, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, निगम उपायुक्त राजाराज बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

जयपुर से आयें अधिकारियों ने की जिले की ऑनलाइन रिर्पोटिंग की समीक्षा, दिए सुधार के निर्देष

जयपुर से आयें अधिकारियों ने की जिले की ऑनलाइन रिर्पोटिंग की समीक्षा, दिए सुधार के निर्देष
जयपुर से आयें अधिकारियों ने की जिले की ऑनलाइन रिर्पोटिंग की समीक्षा, दिए सुधार के निर्देष

जिले की सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की ऑनलाइन रिर्पोटिंग की समीक्षा के लिये निदेषालय जयपुर से आयें अधिकारियों ने आज स्वास्थ्य भवन में ब्लॉक नोखा और कोलायत के अधिकारियो और संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक ली और ऑनलाइन रिपोर्टिग में सुधार हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिए। जिले में ऑनलाइन रिपोटिंग का काम देख रहे जिला नोडल अधिकारी मनीष गोस्वामी ने बताया कि जयपुर से आयें डाटा अधिकारी राकेष गुप्ता और सांख्यिकी अधिकारी सुभाष गर्ग ने एचएमआईएस, पीसीटीएस, ओजस, आषा सॉफट आदि ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज होने वाली प्रविष्टियों और उसके प्रक्रिया के बारे में बताया और निर्देष देते हुए कहा कि नियत समय तक इन ऑनलाइन सॉफटवेयर में सही जानकारी सही डाटा के साथ दर्ज होना बेहद जरूरी है क्योंकि सही समय पर डाटा दर्ज नही होने के कारण जिले की भौतिक प्रगति पर इसका विपरीत असर पडता है। जिले के परिवार कल्याण, संस्थागत प्रसव, टीककारण, प्रोत्साहन राषि का भुगतान सेवाये जो ग्राम स्तर तक आमजन की दी जा रही है उसकी ऑनलाइन रिर्पोिटग भी सही समय पर और सही फोर्मेट में होना जरूरी है। जिले की प्रत्येक प्रसूता को जननी सुरक्षा योजना और शुभलक्ष्मी योजना की प्रोत्साहन राषि का ऑनलाइन भुगतान ओजस सॉफटवेयर के माध्यम से होता है जिसके लिये प्रत्येक महिला के एएनसी के समय उसके बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नम्बर का दर्ज होना बेहद जरूरी है ताकि प्रसव के बाद उसकी प्रोत्साहन राषि का भुगतान सीधे उसके खाते में जमा करवाया जा सके। इसके लिये संबंधित कर्मचारीयों के साथ अधिकारी को भी डाटा दर्ज करने के लिये जिम्मेदारी से कार्य करवाना होगा। गा्रम स्तर तक एएनएम द्वारा संधारित होने वाले आरसीएच रजिस्टर के बारे में भी अधिकारियो द्वारा बताया गया और निर्देष देते हुए कहा गया कि लाभार्थी के पास स्वास्थ्य विभाग की प्रथम कडी के रूप में आषा और एएनएम काम करती है और निंरतर उसके सम्पर्क में रहते है। गा्रम स्तर के इन स्वास्थ्य कार्मिको को इस बात के लिये पाबंद किया जाना चाहिए कि वो आरसीएच रजिस्टर में दर्ज होने वाली जानकारी को सही तथ्यों के साथ पूरा भरें क्योंकि जानकारी के अभाव में भुगतान और सेवा संबंधी दिक्कते भी आती है। आरसीएच रजिस्टर में दर्ज होने वाली सभी सूचनायें सही और सम्पूर्ण हो, इस पर विषेष ध्यान दिया जाना चाहिए। डाटा अधिकारी राकेष गुप्ता ने एएनएम द्वारा उसके कार्यो और सेवाओ के लिये संधारित किए जाने वाले नये आरसीएच रजिस्टर के बारे में समझाया और कहा कि ये नये आरसीएच रजिस्टर रंगीन चित्रो और लक्षित लाभार्थी की सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करने के हिसाब से काफी मेहनत के बाद प्रकाषित करवाया गया है। इस आरसीएच रजिस्टर में योग्य दंपतियो की ट्रेकिंग, गर्भनिरोधक साधनो का उपयोग, गर्भवती महिलाओ की ट्रेकिंग, षिषु टीकाकरण और देखभाल, बच्चों में होने वाली बीमारीयों, रैफरल सेवाओ, एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का डिस्चार्ज, कुपोषण, संभावित प्रसव की दिनांक आदि जानकारीयो को व्यवस्थित रूप से दर्ज करने हेतु कॉलम बनायें गयें है। एएनएम को ये सभी जानकारीयां सावधानी से तथ्यों के साथ दर्ज करनी चाहिए।

अगले दो दिन भी अन्य ब्लॉक की ऑनलाइन रिपोटिंग की की जायेगी समीक्षा
जयपुर से आये अधिकारियो द्वारा कल लूणकरणसर और खाजूवाला और परसो दिनांक 31 दिसम्बर को बीकानेर ब्लॉक और श्रीडूुगरगढ ब्लाक की ऑनलाइन रिपोटिंग की समीक्षा की जायेंगी।